Haryana के हाईटेक नंबरदार, सरकार ने देने शुरू किए मोबाइल फोन

Chandigarh. हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को कई सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। वहीं अब हरियाणा का नंबरदारों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अब नंबरदारों को स्मार्टफोन के लिए ई कूपन देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में प्रदेश में अब डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा मिल पाएगा।

 

Haryana Update. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ही प्रशासन और आमजन के बीच सेतु का कार्य करने के लिए ही नंबरदारों को स्मार्टफोन देने की घोषणा को किया गया था जिसकी प्रक्रिया को अब शुरू भी कर दिया गया है। कई नंबरदारों को इसके लिए ई कूपन दिए जा चुके हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से...

 

 

नंबरदारों को दिए गए स्मार्टफोन

इस बार देश में आजादी का अमरूत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब डीआरडीए हॉल नुंह में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया और सीएम की घोषणा पर अमल भी किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के इंडरी में 87 और नुंह खंड में 183 नंबरदारों को स्मार्टफोन के ईयो कूपन जारी किए गए हैं। इस ई कूपन से अब नंबरदारों अपने लिए स्मार्टफोन ले सकते हैं। ये ई कूपन 9000 रूपये का दिया जा रहा है।

 

 

स्मार्टफोन की घोषणा करने के लिए भी राज्य स्तर के सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। स्मार्टफोन देने के लिए इंडियन बैंक के साथ ही सरकार ने समझौता किया है। नंबरदारों को इसी बैंक की ओर से 9000 रूपये का ई कूपन दिया जा रहा है जिससे नंबरदारों अपने लिए स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस ई कूपन से नंबरदार अपने पसंद से ही किसी भी कंपनी का मोबाइल ले सकते हैं।

कई कामों में मिलेगी मदद

बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल संदेश भेजने, रिकॉर्ड रखने, जीपीएस सुविधा के लिए और सर्वर अपलोड करने जैसे कई कामों में किया जा सकता है। इसके अलावा भी ये स्मार्टफोन कई कामों में मदद करने वाला है। वहीं यदि कोई नंबरदार 9000 से अधिक का फोन लेना चाहता है तो उसे ई कूपन के साथ अतिरिक्त पैसे खुद ही चुकाने होंगे।