PM Kisan: इन क‍िसानों को म‍िलेंगे 4 हजार सरकार ने दी बड़ी राहत
 

PM Kisan e-kyc Last Date: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के 10 करोड़ से भी ज्‍यादा क‍िसानों को सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर बड़ी राहत दी गई है।  अगर आपने सरकार की तरफ से दो बार ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ाए जाने पर भी अभी तक यह काम नहीं क‍िया है तो यह खबर आपके काम की है।
 

Haryana Update: सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम‍ त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर द‍िया है।  पहले यह त‍िथ‍ि 31 जुलाई थी।  सरकारी सूत्रों के अनुसार अभी काफी कम क‍िसानों ने ई-केवाईसी (e-kyc) कराई है, इस कारण सरकार ने एक बार फ‍िर त‍िथ‍ि को आगे बढ़ाया है। 

 

 

 

 

Now the possibility of increasing the last date is less
"Agriculture Department" कृष‍ि व‍िभाग के सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार की तरफ से 12वीं क‍िस्‍त e-kyc नहीं कराने वाले क‍िसानों को नहीं दी जाएगी।  इसल‍िए यह प्रक्र‍िया करानी जरूरी है।  आपको बता दें सबसे पहले सरकार की तरफ से e-kyc की तारीख 31 मार्च तय की थी।  इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई और 31 जुलाई क‍िया गया।  अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर द‍िया गया है।  इसके बाद अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ने की संभावना कम है। 

related news

4 thousand rupees will come in 12th installment!
"PM Kisan Nidhi" पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की "12TH installment" 12वीं क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के बीच आएगा।  सूत्रों का दावा है क‍ि 12 क‍िस्‍त स‍ितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है।  इससे पहले "PM Modi" पीएम मोदी ने 31 मई को क‍िसानों के खाते में "PM Kisan Nidhi" पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िए थे।  ज‍िन क‍िसानों को अभी तक भी 11वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं म‍िला है, ऐसे क‍िसानों को इस बार 12वीं क‍िस्‍त के रूप में 4 हजार रुपये द‍िए जाएंगे। 

related news

Get e-KYC done like this
"E- KYC" ई-केवाईसी कराने के ल‍िए पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan। gov। in पर जाएं। 

 

यहां फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर करके ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें। 
 

खुलने वाले नए वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें। 

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
 

यहां ओटीपी सब्मिट करने के बाद क्लिक करें। 

"aadhar registered mobile" आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका ई-केवाईसी। 

related news

What is PM Kisan Samman Nidhi Scheme
क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्‍हें आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के ल‍िए मोदी सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की थी।  योजना के तहत हर साल पात्र क‍िसानों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है।  यह पैसा हर साल क‍िसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में द‍िया जाता है।