PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में आ सकते हैं 12th installment के पैसे, e-kyc new update

PM Kisan Yojana 12th Installment Date: यदि आप पीएम किसान की अगली किस्‍त यानी 12वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.
 

Haryana Update: किसानों के लिए केंद्र की Modi Government एक योजना चलाती है जिसका नाम Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme है. इस योजना के तहत farmers को सालाना 6 हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है. साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त सीधे पात्र किसानों के bank account में भेजने का काम मोदी सरकार करती है. योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गयी थी, और अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है. इधर e-kyc की आखिरी तारीख भी खत्म हो चुकी है, इसलिए पात्र किसान जानना चाहता है कि 12वीं किस्त कब आ तक खाते में आएगी.
 

 

 

e-kyc last date
ई-केवाईसी की बात करें तो इसे करवाने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 रखी गई थी. यह डेड लाइन खत्‍म हो चुकी है. अब 12वीं किस्त का इंतजार सभी पात्र किसानों को है.

also read this news

जानें किन किसानों के अटक सकते हैं पैसे
यदि आप पात्र किसान हैं और आपने आखिरी तारीख तक e-kyc नहीं करवाई है. तो हो सकता है आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आये. central government की ओर से ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है.

also read this news


 12th installment expected
ई-केवाईसी की deadline समाप्त हो चुकी है. अब योजना से जुड़े लाभार्थियों यानी पात्र किसानों को 12th installment का इंतजार है. नियमों के हिसाब से 12वीं किस्त के पैसे अगस्त माह से नवंबर महीने के बीच किसानों के खातों में डाले जाते हैं. हालांकि, media report में जो बात कही गयी है उसके अनुसार तो august month में ये केंद्र की मोदी सरकार जारी कर सकती है. अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत 11 किस्त लाभार्थियों के खाते में आ चुके हैं. वहीं, अब 12वीं किस्त जारी की जाएगी. 12वीं किस्‍त में भी 2 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे.