women Driving Learning: महिलाओं को ड्राइविंग सिखाएगी और पैसे भी देगी सरकार-Haryana Government

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा अलग अलग क्षेत्र में कई विकास के काम किए जा रहे हैं। मुख्य रेखा से पिछड़ गए लोगो के उत्थान का काम भी सरकार की ओर से किया जा रहा है।
 

Haryana Update:  हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए एक खास योजना का एलान किया गया है जिससे बीपीएल परिवारों की महिलाओ को काफी लाभ मिलने वाला है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य बीपीएल परिवारों का उत्थान करना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है जिसके लिए लगातार काम भी किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि प्रदेश में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को फ्री में ड्राइविंग प्रशिक्षण और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद भी मिलेगी। 
also read this news

बीपीएल परिवारों की महिलाएं भी होंगी आत्मनिर्भर

हरियाणा सरकार भी बीपीएल परिवारों के विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है। बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए भी सरकार द्वारा अहम योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत अब बीपीएल परिवारों की महिलाओं को ड्राइविंग और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाने वाला है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और खुद की रक्षा भी कर सकें। हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से ही ये प्रशिक्षण दिया जाने वाला है।

ड्राइविंग सीखो और पाओ ₹1000

वहीं जो भी पात्र महिला इसका प्रशिक्षण लेती है उसे 1 हज़ार रूपये वजीफा भी दिया जाने वाला है। सरकारी अधिकारी के द्वारा ही जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए महिलाओ को 22 अगस्त 2022 तक आवेदन करना होगा और इसके लिए परफोरमा भी हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय से लिया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दस्तावेजों को भी ईमेल के माध्यम से ही भेजना होगा।

also read this news

ये महिलाएं होंगी इस योजना की पात्र

सबसे पहले तो आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है और आवेदक बीपीएल परिवार से होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। आवेदक का कम से कम 12वीं पढ़ा होना भी जरूरी है। वहीं आवेदक के पास वैध लर्नर लाइसेंस भी होना चाहिए। आवेदक की अछि दृष्टि होना भी जरूरी है।