Ayodhya News: इस बार 430 शहरों से श्रद्धालु आएंगे सीधे अयोध्या, जल्द चलाई जाएंगी 72 स्पेशल ट्रेनें

Latest Ram Mandi News: जैसा कि आप जानते हैं जल्द राम मंदिर का आए इनॉग्रेशन होने वाला है और इसी के चलते सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत लगभग 430 शहरों से श्रद्धालु अब सीधा अयोध्या आ सकेंगे क्योंकि सरकार 72 नहीं स्पेशल ट्रेन चल रही है जिससे कि लाखों श्रद्धालु के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।
 

Haryana Update:भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत 35 नई ट्रेनों के संचालन करके ज्यादा से ज्यादा राम मंदिर के दर्शन करवाने के लिए भारतीय रेलवे प्रयास कर रही है बताया जा रहा है की नई ट्रेनों से लगभग 430 शहर सीधे अयोध्या से जुड़ जाएंगे ताकि लाखों लोग अयोध्या जाकर राम मंदिर के अंदर पूजा कर सके और रामलला के दर्शन कर सकें।

 

Latest News: HSSC ने इन Groups का Schdule किया जारी, इन जिलों में 30 से 31 जनवरी को होंगे Exam
फिलहाल, अयोध्या के लिए 35 ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें हर दिन और सप्ताह में एक बार चलती हैं। 22 जनवरी से 37 और ट्रेनें जोड़ी जाएंगी। तो, कुल मिलाकर, देश भर के 430 शहरों से अयोध्या जाने वाली 72 ट्रेनें होंगी। रेल मंत्रालय लोगों के लिए अयोध्या जाना आसान बनाना चाहता है, इसलिए वे विभिन्न शहरों से अधिक ट्रेनें जोड़ रहे हैं। इस तरह राम की पूजा करने वाले लोग आसानी से अयोध्या जाकर मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।