Free Cylinder योजना पर आई बड़ी अपडेट, जाने इन लोगों को मिलेगा इस योजना का फायदा

Latest Ujjwala Yojna News: अगर आप भी मुफ्त में गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है अब सिर्फ आपको इस कार्ड से फ्री गैस सिलेंडर मिल जाएगा जानते हैं पूरी डिटेल,

 

Haryana Update: देश की सबसे चर्चित और Govt की एक बड़ी Scheme प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत गरीब परिवारों को Free LPG Connection मुहैया कराया जाता है। 2016 में शुरू की गई इस Scheme का लाभ लेने के लिए औपचारिक रूप से केवल महिला को ही आगे आने होगा यानी यह Scheme महिलाओं के लिए ही है। आइए विस्तार से जानें किसे, क्यों और कैसे मिलता है इस Scheme से फ्री LPG Connection और सब्सिडी।

Scheme के लिए KYC दस्तावेज जरूर जमा किए जाएंगे। यदि आवेदक आधार में लिखे पते पर ही रह रही हैं तो पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आवेदक का Aadhar कार्ड दिया जाना होगा। जिस State से आवेदन किया जा रहा है उसका या फिर अन्य राज्य Govt द्वारा जारी राशन कार्ड। महिला का Bank Account Number और IFSC कोड। Family की आर्थिक स्थिति का समर्थन करने के लिए केवाईसी चाहिए होगा। साथ ही पासपोर्ट Size Pic भी चाहिए होगा।

 

Latest News: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से रहें दूर, वरना घर को कर देगी बर्बाद
जो भी महिला उज्जवला योजना का के तहत लाभ लेना चाहती हैं तो महिला को पहले https://www.pmuy.gov.in/ इस पते पर Online लॉग इन करना होगा। यह Govt की वेबसाइट है। इस पर जाने के बाद जो पेज खुलेगा वहां जाकर आप न सिर्फ नए Connection के लिए Apply कर सकती हैं बल्कि वे सभी जरूरी सूचनाएं ले सकती हैं जो इससे जुड़ी हैं। यानी, इस स्कीम का लाभ लेने के लिए खुद को Register भी करवाना जरूरी है। महिलाओं और Personal फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं।