BPL राशन कार्डधारकों को सरकार की तरफ से मिला बड़ा तोहफा, सीधे बैंक खाते में आ रहे 80 हजार रुपये, जानिए इस नई पहल के बारे मे
Haryana Update: ये रुपए 50 हजार से 80 हजार रुपए कर दिये गए है :वहीं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बतया कि इससे पहले इस स्कीम का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति के BPL परिवारों को ही मिलता था। फिलहाल, राज्य सरकार ने स्कीम को बदलकर सभी BPL परिवारों को शामिल किया है। इस स्कीम के तहत मिलने वाली रकम को भी 50 से 80 हजार रुपये कर दिया है।
कौन कर सकता है आवेदन
वहीं, परिवारों जिनके घर को 10 साल या उससे अधिक समय हो गया है, इस योजना का लाभ लेंगे। और उसे घर सही करना होगा। स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी पूरी करनी होंगी। आवेदक को स्कीम का लाभ उठाने के लिए हरियाण का स्थाई निवासी होना चाहिए और उनका नाम BPL सूची में दर्ज होना चाहिए।
BPL लिस्ट में शामिल होने के लिए आवेदक को अपना जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार का ID कार्ड और BPL परिवार होने का कास्ट सर्टिफिकेट जरुरी है।
इन दस्तावेजों की है जरुरत
इसके अलावा आवेदन करने वाले शख्स को कुछ दस्तावेजों को दिखाने की जरुरत है, जैसे कि BPL राशन कार्ड, राशन पत्रिका, SC, आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर औऱ घर को ठीक कराने के लिए लगने वाला खर्च आदि का प्रमाण पत्र। ये सभी दस्तावेजों के होने के बाद ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Tags: "Ration card,Ration card update,ration card benefit,free ration,additional ration,additional grain,Ration cad KYC,Ration card rule,Ration Card New Update 2023,Ration Card Big News 2023,Ration Card Big News,बीपीएल राशन कार्ड में क्या क्या सुविधा मिलती है?,अंत्योदय कार्ड पर कितना राशन मिलेगा 2023?,बीपीएल परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?,बीपीएल के लाभार्थी कौन हैं?, नई योजना, latest news,