Breaking News: केंद्र सरकार ने जारी किया बड़ा नोटिफिकेशन, जाने किन योजनाओं में आपको होगा लाखों रुपए का लाभ

Latest Sarkari Yojna News: अगर आप भी पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप कोई सरकारी स्कीम के बारे में जरूर पता होना चाहिए इन सरकारी स्कीमों में आप पैसा डबल कर सकते हैं आईए जानते हैं उनके बारे में पूरी डिटेल.

 

Haryana Update: बाजार में निवेश के तमाम विकल्‍प होते हैं, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं। वैसे तो Return सभी तरह के निवेश पर मिलता है, लेकिन ऐसा कौन सा विकल्‍प है जो आपके पैसा को जल्‍दी से दोगुना करेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्‍पों के बारे में बताएंगे जिसमें आपका पैसा सुरक्षित होने के साथ-साथ अच्‍छा खासा Return भी मिलता है।


अगर आपको भी अपने निवेश पर Return की गणना करनी है और यह पता करना हो किस तरह के विकल्‍प में पैसा जल्‍दी दोगुना होता है। इसके लिए आप अपने निवेश पर रूल ऑफ 72 Farmula लगाना होगा। इसके लिए जो भी आपको Interest मिलता है, उससे 72 को भाग देने पर जो भी रिजल्‍ट आएगा, वही आपका पैसा दोगुना करने का समय होगा। किस विकल्‍प में कितना समय लगेगा, हम पूरी गणना बताते हैं।

 

Latest News: Chanakya Niti: पुरुषों की इन बातों की ओर खिची चली जाती हैं महिलाएं
Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में जनवरी से Interest बढ़कर 8.2 % हो गया है। अगर इस Interest से 72 को भाग देते हैं तो 8.7 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

किसान विकास पत्र : इस सरकारी योजना में 7.5 % का Interest मिल रहा है। अगर इस Interest से आप 72 को भाग देते हैं तो 9.6 आता है यानी आपका पैसा 9.6 साल में दोगुना हो जाएगा।


Bank FD : अभी बैंक एफडी की Interest दरें बढ़ी हैं और कई बैंक 8 % तक Interest देते हैं। इस Interest से देखें तो 9 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

Nps : नेशनल पेंशन सिस्‍टम में औसतन 10 से 11 % का Interest मिलता है। अगर आप 1.5 % का भी औसतन Interest देखें तो आपका पैसा 6.8 साल में दोगुना हो जाएगा।