SBI की इस शानदार स्कीम में निवेश कर पायें बेहतरीन बेनिफिट्स, 1 जुलाई तक कर सकतें हैं निवेश !

SBI scheme: यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में अब 30 जून तक निवेश किया जा सकता है. जानें पूरी योजना...
 

SBI scheme: यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में अब 30 जून तक निवेश किया जा सकता है. बता दें कि पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस की समय सीमा 31 मार्च रखी गई थी अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.

हरियाणा सरकार ने लडकियों के बनाई एक धाकड़ योजना! अब पढाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार, फटाफट उठाये इसका लाभ

इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जाएगा.

SBI ने बढ़ाई अवधि
SBI की नई स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिक पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जाएगा. यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक ही लागू थी, इस अवधि में ही निवेश करने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. (SBI scheme)वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी पर एक परसेंट तक का ब्याज मिलेगा.

एसबीआई एफडी पर देता है इतना ब्याज
7 दिन से 45 दिन – 3%
46 दिन से 179 दिन – 4%
180 दिन से 210 दिन – 5.25%
211 से 1 साल से कम – 5.75%
1 साल से ज्यादा 2 साल से कम – 6.8%
2 साल से ज्यादा 3 साल से कम – 7%
3 साल से ज्यादा 5 साल से कम – 6.5%
5 साल से ज्यादा 10 साल से कम 6.5%

ध्यान रहे 
वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दिया जाता है.(SBI scheme) पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8% तक का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है, इसमें 60 साल या इससे अधिक आयु के बाद अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है.
हालांकि, VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 साल से ज्यादा है लेकिन 60 साल से कम है. वह भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करवा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.

पढाई के साथ साथ करें यह पार्ट टाइम job, कम सकते हैं फुल टाइम से ज्यादा पैसा !