हरियाणा के CM ताऊ खट्टर ने दी खुशियों की सौगात! प्रदेश में चलायी नई 2 धाकड़ योजनाए, अब मिलेगा दुगना लाभ 

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की दी सौगात है।जानिए पूरी अपडेट....
 

Haryana scheme: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की दी सौगात है। सीएम खट्टर ने व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना की शुरुआत की और दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की भी हुई शुरुआत की है। बता दें कि अकसर काम करते-करते लोगों को आकस्मिक दुर्घटना का सामना करना पड़ता है यह योजनाएं उस मुश्किल वक्त में काम आएंगी।

जीएसटी कलेक्शन में हमारे व्यापारियों ने शानदार सहयोग 
यही नहीं सरकार ने व्यापारियों के लिए न्यास भी बनाया है, जिसमें सरकार और व्यापारी मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में हमारे व्यापारियों ने शानदार सहयोग किया है शुरू में जीएसटी का विरोध हुआ लेकिन आज वहीं जीएसटी कारगर साबित हुई है।

जीएसटी से आज का व्यापार सुगम हुआ है। 4 महीने पहले 166000 करोड़ का मासिक कलेक्शन किया था और अब जीएसटी कलेक्शन में 68142 करोड़ की कलेक्शन के साथ हम बड़े राज्यों में नंबर वन पर हैं।

रेहड़-पटरी वालों के सामान की क्षतिपूर्ति कर सकें इसके लिए योजना
सीएम ने कहा कि कामकाज में सबसे ज्यादा नुकसान कृषकों का हुआ है इसलिए सरकार ने किसानों के नुकसान के लिए भी क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया है। रेहड़ी, खोमचे वालों के सामान की क्षतिपूर्ति कर सकें इसके लिए योजना बनाई गई है।

सीएम ने कहा कि पंचकूला में सेक्टर 9 में हुई दुर्घटना में सरकार ने तुरंत मदद पहुंचाई थी। वहीं 20 साल से अधिक मालिकाना हक वालों को निर्धारित रेट कर उनको मालिकाना हक दिया गया है।