Haryana Govt: किसानों के लिए खुशखबरी , सरकार दे रही है सोलर वॉटर पंप पर बम्पर सब्सिडी 

Subsidy Skeem 2023: हरियाणा  सरकार किसानों को दे रही  है सोलर वॉटर  pumps पर 75 % तक की सब्सिडी

 

Haryana Update: हरियाणा की सरकार ने किसानों को खुशखबरी दी  है । सरकार ने वॉटर पम्प पर सब्सिडी देने की योजना के बारे में जानकारी दी है ।  3HP 5HP 7.5 HP और 10HP के वॉटर पंप 75 प्रतिशत  subsidy पर देने की योजना बनाई गई है । 

इस योजना का फाइदा  लेने के लिए आवेदन कर्ता को 25 प्रतिशत पैसा देना होगा । 

डीजल और बिजली की बचत के लिए सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा  Prime Minister Kisan Energy Security and Upliftment अभियान  शुरू किया गया है। 

 

लाभ पाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ : 

पहचान पत्र 

भूमि की फर्द

अपने खेत में वॉटर पम्प लगाने का संकलप पत्र 

ज्यादा जानने के लिए अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में संपर्क करें। 

आप  वेवसाइट- www.hareda.gov.in पर भी जा सकते हैं 

 

किसान हो रहे है जागरूक 

सीएम ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र विकास में आज से 8 वर्ष पहले था ही नहीं था भी तो 1 % तक ही । केवल 492 सोलर पंप ही लगवाए गए थे।

पिछले सात साल में 25,897 सोलर पंपसेट लगाए गए हैं.इन पंपों पर सरकार 75% सब्सिडी देती है.