Haryana News: खट्टर सरकार की तरफ से हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी सौगात, कर दिया जाति प्रमाण पत्र को लेकर ये बड़ा ऐलान

Haryana Government Announcement:आपको जानकारी होगी की पहले OBC सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए पांच से छह महीने का समय लगता था। लेकिन वही अगर आप नए आदेश को देखे तो उसके बाद से OBC सर्टिफिकेट बनाना बहुत सरल हो जाएगा।

 

Haryana Update: आपको बात दे कि ताऊ खट्टर से जानकारी मिली है कि OBC सर्टिफिकेट अब PPP में उपलब्ध डाटा के आधार पर ऑनलाइन होगा। यह भी कहा गया है कि परिवार पहचान पत्र में आपकी जाति सत्यापित होती है।

वही आप अपना OBC सर्टिफिकेट  डाउनलोड करने के लिए PPP आईडी डाल कर सकते हैं। सरकार द्वारा PPP ID लागू करने का उद्देश्य आम लोगों को पेपरलेस और फेसलेस सुविधाए देना है।

इससे मिलने वाला है सरकारी योजना का फायदा

आपकी जानकारी के लिए रबात दे कि ताऊ खट्टर की तरफ से जानकारी मिली है कि नागरिकों की आयु भी परिवार पहचान पत्र आईडी में सत्यापित की जाएगी।

इसी के साथ ये भी कहा है कि अगर किसी की उम्र 60 की हो जाती है तो पेंशन योजना में उसका नाम जोड़ा जाने वाला है। वही इसके जरीए पेंशन योजना का लाभ उठाना काफी आसान होने वाला है।

इतना ही नहीं इसी के साथ जो जानकारी परिवार पहचान पत्र में दी गई है उसके हिसाब से आपको अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने वाला है।

Tags: Haryana Update, Haryana News, Haryana News in Hindi, Family Id, Family ID news in Hindi, Haryana Family ID, Family ID new Announcement, Haryana Government, Haryana Government Announcement, ताऊ खट्टर, ताऊ खट्टर सरकार, खट्टर सरकार का आदेश, हरियाणा की खबर, हरियाणा खबर, हरियाणा न्यूज, haryana cast certificate, jati parman patr, जाति प्रमाण पत्र