Haryana News: हरियाणा के इन जिलों के लोगो कि हुई मौज! सरकार ने इन जिलों के प्रोजेक्ट के लिए दे दी 36 करोड़ रूपए की मंजूरी

New Project: आपको तो पता ही होगा कि हमारी हरियाणा सरकार यातायात को बेहतरीन बनाने के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है।

 

Haryana Update:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लोगो को बेहतर यात्रा सुविधाएं देने के लिए सरकार नई सड़कों दे रही है और पुरानी सड़कों को सही कर रही है। वही इसी दौरान सरकार ने एक और सड़क को सही करने के लिए काम को मंजूरी दे दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने हिसार-तोशाम सड़क को सही करने के लिए मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ये भी बताया है कि इसके तहत मिरकां गांल से लेकर जिला खानक तक लगभग 20.78 किलोमीटर की सड़क के काम के लिए मंजूरी दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ताऊ खट्टर ने हिसार से लेकर तोशाम तक की सड़को सही करने के लिए 36.5 करोड़ रुपये दिए है। आपको तो पता ही होगा कि ये सड़क खनन क्षेत्र में आती है और वहा पर जाते-जाते भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत काफी खराब हो गयी है।

आपको बता दे कि इस योजने के पूरे होते ही वहा के रास्ते में आने वाले मिरकां, भोजराज, डाबरा, नलवा, कनवारी, खांक व जैसे गांव के लोगो के साथ-साथ वहा से आने-जाने वाले लोगो को भई काफी राहत मिलने वाली है। हम आपको बात दे कि आखिर में उन्होंने बताया की उन्होने 4,471 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 1,737 सड़कों को सुधार के लिए कुल 2,203 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

हरियाणा सरकार ने पास किया एक और 4 Lane Highway Project, जाने किन जिलों से होकर गुजरेगा,

Tags: Haryana news, haryana sarkar, haryana government, tau khattar news in hindi, tau khattar, new project, hisar-tosham project, tau khattar new project, new road project, road project, tosham road project, new project by government, haryana government project, hindi news today, haryana news in hindi, haryana news in hindi today, haryana news, haryana update, trending news, breaking news