HOW TO DOWNLOAD E-PAN CARD FROM NSDL IN JUST 2 MINUTES WITH PAN OR ADHAAR CARD
क्या आपका पैन(PAN) कार्ड खो गया है, अगर हाँ तो केवल 2 मिनट मे घर बैठे ही ऐसे डाउनलोड करे। आइए बताते है कैसे आप NSDL से ई-पैन डाउनलोड कर सकते है।
सरकारी योजना: दोस्तो अगर आपका भी पैन (PAN)कार्ड खो गया है, तो घबराने की जरूरत नही है।जितना जरूरत आधार कार्ड की है उतनी ही जरूरत पैन कार्ड की भी है। खासकर बैंकिंग सेक्टर से लेकर ITR भरने तक हर चीज मे पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, अगर आप बैंक मे खाता खुलवाने भी जाते है तो सबसे पहले पैन कार्ड और आधार मांगा जाता है, अगर आपको 50 हजार से ज्यादा की पेमेंट करनी है तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यहा तक की अगर आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड अकाउंट से लिंक नहीं है तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है। केवल कुछ STEP से आप अपना पैन कार्ड डाउन्लोड कर सकते है।
HOW TO DOWNLOAD E-PAN CARD FROM NSDL
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। FIRST CLICK ON THIS LINK https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- अब आपको इसमे अपना आधार कार्ड का नंबर, पैन कार्ड का नंबर, अपनी जन्म तिथि (MONTH AND YEAR) भरना है।FILL THE ADHAAR CARD NUMBER AND PAN CARD NUMBER AND DOB IN COLUMS
- अब आपको CAPTCHA भर करके SUBMIT करना है। NOW FILL THE RIGHT CAPTCHA AND SUBMIT
- अब आपके सामने 5 कॉलम दिखेंगे जिसमे आपकी ईमेल आईडी आदि दिखेगी। NOW 5 COLUMS APPEAR WITH FILL EMAIL ID, MOBILE NUMBER AND PAN NUMBER ETC.
- अब आपको ओटीपी के लिए ऑप्शन सिलैक्ट करना है, ईमेल या मोबाइल नंबर या फिर दोनों भी सिलैक्ट कर सकते है। NOW SELECT A OPTION YOU WANT TO RECIEVE OTP
- उसके बाद आपको ओटीपी भरना है। NOW FILL THE COLUMN WITH OTP YOU RECEIVE IN YOUR MOBILE OR EMAIL
- ओटीपी SUBMIT करने के बाद आपको इसके लिए पेमेंट करनी है। NOW SUBMIT AND PAY ONLINE FEE WITH ANY PAYMENT OPTION
- पेमेंट करने के बाद आप अपना E-PAN DOWNLOAD कर सकते है।AFTER PAYMENT YOU CAN DOWNLOAD YOUR E- PAN PDF
- DOWNLOAD करने के बाद आप उसे प्रिंट भी करवा सकते है। AFTER DOWNLOAD YOU CAN PRINT THIS PAN
Ayushman Bharat: WHO AND HOW CAN MAKE AYUSHMAN CARD
बता दे की आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ जरूर लिंक करवाए। सरकारी आदेशो के अनुसार आपका पैन कार्ड आपके आधार के साथ जरूर लिंक होना चाहिए। और आधार और पैन कार्ड दोनों ही बैंक से लिंक होने चाहिए। अन्यथा आपको बैंक से बैंक से जुड़ी बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे मे आपका बैंक खाता भी बंद किया जा सकता है।
WHAT IS THE BENIFITS OF PAN CARD
पैन कार्ड को ID के तौर पर कही भी आपकी पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
पैन कार्ड को आपकी जन्म तिथि वगैरा जाचने के तौर पर दिया जा सकता है।
ITR भरने के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है।
इसके अलावा आपको कोई बड़ी AMOUNT TRANSACTION करनी है तो आपको पैन कार्ड लिंक करवाना होगा।
आयकर विभाग के पास आपके बैंक से जुड़ी जानकारी पैन के द्वारा मिलती है।