अब हरियाणा के किसान भी कर पाएंगे बिज़नस, सरकार दे रही है मोटा पैसा !

Haryana scheme for business: हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को रोजगार देने के लिए कोई न कोई योजना ला रही है. वहीं सरकार ने किसानों के लिए एक अच्छी योजना चला रखी है. जानिए पूरी योजना...
 

Haryana scheme for business: हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को रोजगार देने के लिए कोई न कोई योजना ला रही है. वहीं सरकार ने किसानों के लिए एक अच्छी योजना चला रखी है, जिसके तहत वो खोती के साथ-साथ एक कारोबार शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ताऊ खट्टर की बड़ी घोषणा, अब प्रदेश को दी जाएँगी 2 नई योजनाओं की सौगात !

कारोबार करने के लिए सराकर आपको एक योजना के तहत बड़ा अमाउंट देती है,(Haryana scheme for business) जिसकी मदद से आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हो. सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि केवल लघू उद्योग के लिए है.

खरीद सकते हैं पशु 

हरियाणा सरकार की योजाना हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड को तहत आप लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं. वहीं आप पहले से पशुपालन के कारोबार करते हैं तो आप इस कारोबार को और बड़ा कर सकते हो.(Haryana scheme for business) बता दें कि इस योजना के तहत आपको 1.60 लाख से 3 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

इस योजना में आपको 1 भैंस खरीदने के लिए60,249 रुपये(Haryana scheme for business), भेड़-बकरी खरीदने के लिए 4,063 रुपये और सुअर खरीदने के लिए 16, 327 रुपये की रकम दी जाती है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप बैंक में जाकर अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं.

आय होगी दोगुनी 

इस योजना के तहत सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में लगी है. सरकार द्वारा दिया जाने वाले इस पैसे से आप पशुपालन का कारोबार कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको 3 लाख रुपये मिलते हैं. (Haryana scheme for business)यह राशि आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलती है. 

लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्डबैंक खाता डिटेल, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड आदि देना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी जरूरी कागजों की जांच करके 15 दिनों में लोन अप्रूव कर देंगे. (Haryana scheme for business)इसके लिए आपको पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा. 

हरियाणा के खिलाडियों को ताऊ खट्टर ने दिया शानदार तौफा, ख़ुशी से झूम उठे खिलाडी !