PM Kisan Samman Nidhi: किसान भाइयों  के लिए खुशखबरी, इस तारीख को आएगी किसानों के खाते में 14वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देशभर के करीब 10 करोड़ किसानों को मिल रहा है. कुछ समय से किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त रुकी हुई है, जिससे किसान परेशान हैं.
 

Haryana Update: अब खबर आई है कि पीएम किसान सम्मान निधि की रकम जुलाई के 1st हफ्ते में आ जाएगी. इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने की थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा भारत सरकार किसानों को हर एक साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता करती है. मोदी सरकार यह पैसा 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती है। हालांकि, अब 14वीं किस्त को लेकर किसान चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

जिनके खाते में पैसा नहीं आएगा

कई लोगों को PM Kisan Samman Nidhi की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. क्योंकि ये वो किसान हैं जिनकी 13वीं किस्त अभी तक नहीं मिली है या फिर जिन किसानो की e-KYC अभी तक पूरी नहीं हुई है. अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है।

वहीं अगर आपका ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो करा लें. इसके साथ ही अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। वहीं कई ऐसे किसान भी हैं जिनके बैंक खाते में कुछ दिक्कत के कारण किसान निधि का पैसा समय पर नहीं आ रहा है, ऐसे किसानो को भी अपने BANK खाते में हुई तकनीकी रूप गलतियों को जल्दी से जल्दी ठीक करवा लेनी चाहिए।

क्या पति-पत्नी दोनों के खाते में आएंगे पैसे?

अक्सर कई किसानो का यह सवाल रहता है कि अगर पति-पत्नी दोनों खेती करते हैं तो क्या उनके बैंक अकाउंट में  PM Kisan Samman Nidhi की 14वीं किस्त आएगी.

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो रुकिए. क्योंकि इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को मिलता है। वहीं अगर आपने धोखाधड़ी करके किसान सम्मान निधि का पैसा खाने की गलती की है तो आप पर पुलिस की कार्रवाही भी हो सकती  है.

Tags: pm kisan,pm kisan nidhi,pm kisan samman nidhi,pm kisan samman nidhi yojana,PM Kisan Yojana,pm kisan yojana beneficiary,pm kisan yojana beneficiary list,pm kisan yojana ekyc,pm kisan yojana gramin,pm kisan yojana kyc,pm kisan yojana list,pm kisan yojana status,pm kisan yojana,पीएम किसान योजना ,