Railway News: रोहतक वासियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, 13 साल बाद इस रेलवे लाइन पर चलेगी Train

Latest Haryana News: भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला आखिर 3 साल बाद हंसी महल रोहतक रेलवे लाइन पर दौड़ेगी रेलगाड़ी। इस रेलवे लाइन का ऐलान 2011 के अंदर किया गया था मगर अब आखिरकार 13 साल बाद सरकार इस रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी दौड़ाएगी आएगी।
 

Haryana Update: Railway News भारतीय रेलवे ने 2011 के अंदर एक नई रेलवे लाइन बनाने का ऐलान किया था जो की हंसी महल रोहतक तक बनी थी। और इस योजना के जमीन अधिकरण और शिलान्यास 2013 और 14 में हुआ। इस रेलवे लाइन के लिए सरकार ने लगभग 755 करोड रुपए राशि मंजूर की थी जिसके लिए आरंभिक लागत लगभग 287 करोड रुपए बताई जा रही है। और पूरे 13 साल बाद यह रेलवे लाइन बनी है।

Railway News सितंबर में रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने गढ़ी से हांसी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया था। 30 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर घोषणा की कि हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो गया है और 118 किमी प्रति घंटे की गति का परीक्षण सफल रहा है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक वीडियो भी शेयर किया। 

 Latest News: Kisan News: सभी किसानों के लिए है बड़ी अपडेट, जल्द उनके खाते में ट्रांसफर होंगे 16वी किस्त के रुपए

Railway News नई हांसी-रोहतक रेल लाइन हांसी रेलवे स्टेशन के पास से शुरू होगी और भिवानी की बजाय रोहतक की ओर जाएगी।  20 गांवों से गुजरने वाली 68.5 किमी लंबी रेलवे लाइन पर कुल पांच स्टेशन होंगे। हांसी के बाद पहला स्टेशन बहुअकबरपुर गांव में होगा, उसके बाद गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा और अंत में रोहतक होगा। इस नए रेल मार्ग से हिसार और रोहतक के बीच की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी।