Seekho Kamao Yojana: आज CM शिवराज सिंह चौहान भोपाल में 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' इस योजना की करेंगे शुरुआत 

Seekho Kamao Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना का शुभारंभ करने जा रहे है। प्रशिक्षण के लिए कंपनियों द्वारा चयनित प्रत्येक जिले के अभ्यर्थी एकत्र होंगे, मुख्यमंत्री अनुबंध पत्र उन्हें देंगे। युवा लोगों को योजना के तहत आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ आठ हजार से दस हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाना है
 

Sheekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के पहले चरण का उद्देश्य एक लाख युवा लोगों को रोजगारोन्मुखी कौशल सिखाना है।

शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय, भेल, भोपाल तक चयनित युवाओं को लाने के लिए तीन विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। तकनीकी शिक्षा, कौशल और रोजगार को चार हजार 750 विद्यार्थी, उच्च शिक्षा को पांच हजार और जनजातीय कार्य को छात्रावासों से चार सौ विद्यार्थी लाने का काम सौंपा गया है।

DA In 4% Update: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में की जाएगी 4% की बढ़ोतरी, देखे latest update

कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने भी एक हजार जन सेवा मित्र बुलाए हैं। इस तरह 11150 अभ्यर्थियों को शुभारंभ कार्यक्रम में लाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिलों में कराया जाएगा। कार्यक्रम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों सहित कुल 30 प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।


मुख्यमंत्री शिवपुरी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटेंगे जूता-चप्पल, पानी की बोतल

मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को ही शिवपुरी वनमंडल के पोहरी में एक लाख 92 हजार 270 तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता-चप्पल एवं पानी की बोतल वितरित करेंगे। छाते के लिए प्रति परिवार 200 रुपये उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे। 

पोहरी में पांच जिलों शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर एवं श्योपुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को ये उपहार दिए जाएंगे। 24 अगस्त को बैतूल में भी इसी तरह का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री ने पहले सिंगरौली में तेंदूपत्ता संग्राहकों को यह सामग्री दी थी। मुख्यमंत्री मंगलवार को सेवढ़ा, दतिया जिले में भी एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

DA New Rule 2023: वित्त मंत्री ने 18 महीने के DA Hike को लेकर लिया ये अहम फैसला, इस नए फॉर्मूलें से बढ़ेगा DA

tags: CM Seekho Kamao Yojana, MP News, mp govt election, CM Shivraj Singh Chouhan, MP Government, Government Scheme, Madhya Pradesh News, #topnews,bhopal,मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लाभ,hindi news,haryana news hindi,मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना,नई स्कीम, latest news hindi