SSY: बेटी को पढ़ाई के साथ दे ये तोहफा, कहेगी- वाह पापा

Sukanya Samriddhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की, जो बेटियों के भविष्य को देखते हुए बनाई गई थी। इस सरकारी योजना में एक अकाउंट सिर्फ 250 रुपये से खोला जा सकता है।

 

SSY Scheme: हर माता-पिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी कोशिश करता है। इसमें उनके द्वारा बचत की गई रकम का महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि अधिकांश परिवार ऐसे निवेश करना चाहते हैं जहां उनका पैसा सुरक्षित रहता है और उच्च रिटर्न मिलता है। माता-पिता, खासतौर से बेटियों की शादी की चिंता के चलते, पैसे बचाने के लिए बचत करते हैं। केंद्रीय सरकार ने भी बेटियों के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सबसे लोकप्रिय है, जो बेटियों को स्कूल जाने से लेकर शादी करने तक के लिए धन की कमी को दूर करती है। आइए जानते हैं इसमें निवेश करने के लाभों और आवेदन करने की सरल प्रक्रिया..। 

SSY: 8 फीसदी से अधिक का ब्याज
Sukanya Samriddhi Yojna एक लोकप्रिय सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य बेटियों का भविष्य बचाना है। SSY योजना बहुत लोकप्रिय है, इसलिए निवेश पर अच्छा ब्याज भी मिलता है। यह स्कीम जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए 8.2 फीसदी का शानदार ब्याज देगी। याद रखें कि सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी अवधि की निवेश योजना है, जो आपकी बेटी को अमीर बना सकती है. 21 साल की होने पर, योजना आपकी बेटी के खाते में 69 लाख रुपये से अधिक का धन जमा कर सकती है।

ऐसे लखपति बन जाएगी बिटिया
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन को खत्म करने में मददगार सरकारी स्कीम है. इसमें निवेश और बेनेफिट्स के कैलकुलेशन को देखें, तो अगर आप 5 साल की उम्र में बेटी के नाम से SSY Account खुलवाते हैं और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, तो उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी.

Latest News: LIC Pension Scheme: हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन! एक बार लगाएँ पैसा

स्कीम के तहत मिल रहे ब्याज के हिसाब से इस स्कीम में बेटी के लिए सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कराने पर आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 22,50,000 रुपये होगी. वहीं इस पर 8.2 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज 46,77,578 रुपये होगा. यानी 21 साल की होने पर बेटी को कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे.

250 रुपये से शुरुआत, टैक्स छूट का भी लाभ
केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी. इस सरकारी योजना में महज 250 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. शानदार इंटरेस्ट रेट के साथ ही इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने पर टैक्स बेनेफिट्स भी मिलता है. आयकर (Income Tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट का लाभ इसमें मिलता है.

Latest News: LIC की बढ़िया स्कीम, 121 जमा करने पर मिलेंगे 27 लाख, बेटी की शादी की नो टेंशन

SSY Scheme में जरूरत पढ़ने पर मैच्योरिटी पूरा होने से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी दी जाती है. बेटी की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से पहले निकासी की जा सकती है. शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी ही निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे. पैसा किस्त या एकमुश्त भी ले सकते हैं, लेकिन साल में एक बार ही मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं. 

दो बेटियों के लिए खोल सकते हैं अकाउंट
सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करने के लिए भारतीय निवासी और बालिका के माता-प‍िता या कानूनी अभिभावक होना आवश्यक है. 10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. आप बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की आयु तक एसएसवाई अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं अगर जुड़वा बेटियां हैं तो तीन के लिए एसएसवाई अकाउंट खोला जा सकता है.