Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार इस योजना के तहत बेटी की शादी पर दे रही 64 लाख रुपए, इस तरह से खुलवाएँ खाता, हर महीने पैसे होंगे जमा 

केंद्र सरकार महिलाओं और कन्याओं के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएँ शुरू करती है जिससे महिलाओं को लाभ पहुँच सके। इसी योजना मे से एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। ये योजना बेटियों के लिए शुरू की गई है, इस योजना के तहत बेटियों को सरकार 64 लाख रुपए तक की धनराशि देती है। इस योजना मे खाता बेटी के पैदा होने से 10 साल होने की अवधि तक खाता खुलवाया जाता है, 
 

Haryana Update: आपको बता दे की सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना में से एक है। इस योजना में आप महीने में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस रुपए को लड़की के 18 साल के होने पर आधी राशि और जिन लड़कियों की उम्र 21 साल की हो जाती है तो उन्हें पूरी राशि निकलने का अधिकार मिल जाता है। 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया निर्देश हुआ जारी, अब DA मे सिर्फ 46% की होगी बढ़ोतरी, देखे Latest Update


सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सरकार के कार्यक्रमों में से एक है। जिसमें आप अपनी बेटी के जन्म से लेकर उसके 10 साल की होने तक किसी भी समय खाता शुरू कर सकते हैं और हर महीने इसमें पैसे जमा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में इस बार 8% की ब्याज दर जारी रहेगी, और न तो जमा की गई राशि और न ही उस पर उत्पन्न ब्याज किसी भी प्रकार के कर के अधीन होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगी कितनी राशि?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 12,500 रुपये का योगदान करते हैं, तो एक साल में यह राशि बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो जाएगी और कोई टैक्स भी नहीं देना होगा। इसके साथ, ऐसा प्रतीत होता है कि परिपक्वता पर ब्याज दर 7.6% होगी, जिससे बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्त होगा। 

जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी तो परिपक्वता राशि 64 लाख 79 हजार 634 रुपये होगी। इसमें निवेश पर 22,50,000 रुपये का खर्च आएगा और ब्याज पर 41,29,634 रुपये का खर्च आएगा। इस पद्धति में, यदि आप सुकन्या समृद्धि खाते में प्रति माह 1,2,500 रुपये डालते हैं तो आप 64 लाख का फंड जमा कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana के लाभ

आपको बता दें कि देश मे बढ़ती महंगाई के कारण, सरकार मे बटियों के लिए Sukanya Samriddhi योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य उन्हें उज्ज्वल भविष्य प्रदान करना है। सुकन्या समृद्धि योजना के चलते बेटियों को उनके पढ़ाई और उनकी शादी में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

Dearness Allowance: केन्द्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले! DA मे की जा सकती है इतनी बढ़ोत्तरी

tags: Sukanya Samriddhi Yojana,pnb sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi yojana calculator year wise,sukanya samriddhi yojana details,ssy interest rate,investment in ssy,how to open sukanya samriddhi yojana, सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर,सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खुलवाएं,Business News,government scheme,sarkari yojana,ssy