जल्द जारी होगी किसान की 17वीं किस्त, एक बार फटाफट करें ये काम
17th Installment Release Date: देश के उन किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जाता है, जो जरूरतमंद होते हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।
Apr 30, 2024, 15:05 IST
Haryana Update: ऐसे में अब तक पात्र किसानों को 16 किस्त के पैसे जारी किए जा चुके हैं। बीती 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को पैसे दिए गए थे। इसी क्रम में इस बार 17वीं किस्त जारी होनी है, जिसका इंतजार सभी को है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो आपको कुछ काम करवाने होंगे।
इन बातों का भी रखें ध्यान:-
कभी भी अपात्र होने पर गलत तरीके से योजना से न जुड़ें
आवेदन के समय फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती न करें
अपने बैंक खाते की जानकारी सही दें
आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना न भूलें।
17वीं किस्त कब जारी हो सकती है?
17वीं किस्त कब जारी होगी, इसकी कोई तारीख अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के आखिरी या जुलाई के पहले सप्ताह में ये किस्त जारी हो सकती है।
ई-केवाईसी
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर कोई किसान इस काम को नहीं करवाता है, तो वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकता है।
भू-सत्यापन
उन किसानों की किस्त भी अटक सकती है, जिन्होंने भू-सत्यापन नहीं करवाया है। योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना अनिवार्य है। आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या गांव के प्रधान से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।