Delhi NCR की इन जगहों का नजारा देख भूल जाएँगे विदेश, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
अगर आप विदेश घूमना चाहते है लेकिन बजट नहीं बन रहा और अपना मन मार के बैठे है तो निराश मत हों। आज हम आपको दिल्ली के आसपास की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे मे बताने जा रहे है जहां घूमना किसी विदेश मे घूमने से कम नहीं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे मे...
Jul 6, 2022, 20:07 IST

चम्पा गली (Champa Gali)- चम्पा गली मे सड़क से रेस्टोरेन्ट को विदेशों की थीम पर बनाया गया है. अगर आप भी पेरिस की तरह रेस्टोरेन्ट मे डिनर करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है.
लोटस टैम्पल (Lotus Temple)- दिल्ली के नेहरू प्लेस मे स्थित लोटस टैम्पल कमल की आकृति मे बना एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. जो लोग सिडनी के ओपेरा हाऊस से प्रभावित हैं उन्हे एक बार यहाँ जरूर जाना चाहिए.
गुरुग्राम मे स्थित किंगडम् ऑफ ड्रीम्स किसी सपने के शहर से कम नहीं है. यहाँ का कल्चर लोगों को बहुत अधिक प्रभावित करता है. यहाँ पर आप थीम्ड रेस्टोरेन्ट मे डिनर का मजा ले सकते है और साथ ही एथनिक जवेलरी और होम डेकोर की चीजें खरीद सकते हैं.
द ग्रैंड वेनिस मॉल- ये ग्रेटर नोएडा मे स्थित है. यह इटैलियन थीम पर बनाया गया है.यहाँ जाने के बाद आप वेनिस मे घूमने जैसा अनुभव कर सकते हैं और वेनिस की तरह बोट राईड का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली के सराय काले खाँ मे स्थित वेस्ट टू वंडर थीम पार्क मे आप सात अजूबों को एक साथ देख सकते है. आप को जानकार हैरानी होगी की इन सबको वेस्ट मैटीरियल से बनाया गया है. इस जगह पर इंटरनेशनल ट्रिप का मजा ले सकते हैं.
अन्य हिन्दी खबरें- INDIA facts: भारत के बारे मे 40 ऐसे रोचक तथ्य जो शायद ही आपको पता हो, रह जाओगे हैरान