भारतीय वायुसेना ने बनाया ये रिकॉर्ड, देखिये गर्व से भरने वाली खबर 

Haryanaudpate News. भारतीय वायुसेना जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है, एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है , पढ़िये पूरी खबर..

 
indian airforce record

भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर CH-47F (I) चिनूक ने सोमवार को भारत में सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड बनाया. चिनूक हेलिकॉप्टर ने चंडीगढ़ से असम के जोरहट के लिए नॉन स्टाप उड़ान भरी. 1,910 KM की दूरी को साढ़े सात घंटे में बिना रुके पूरी कर चिनूक ने नॉन स्टाप सबसे अधिक दूरी की उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया.

indian airforce chinook helicopter

 

चिनूक हेलिकॉप्टर की इस उड़ान ने हर किसी को चौंका दिया. देश में पहली बार किसी हेलिकॉप्टर ने यह कारनामा किया है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि चिनूक हेलिकॉप्टर ने असंभव को संभव कर दिखाया है. इस हेलिकॉप्टर ने एक बार फिर अपनी क्षमता को साबित किया है. भारत ने चिनूक हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदे हैं.

 

आपदा के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चिनूक

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि चिनूक एक ऐसा खास हेलिकॉप्टर है, जिसका उपयोग सेना के जवानों और सामान को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है. यह किसी भी आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य में अहम् भूमिका निभाता है. ये हेलिकॉप्टर पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध में भी भारत को सहायता देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

भारत के पास है अभी 15 चिनूक

भी भारतीय वायुसेना के पास 15 चिनूक हेलिकॉप्टर मौजूद है. सितम्बर 2015 में भारत ने वायुसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए अमेरिका से 15 चिनूक का करार किया था. जिसकी कीमत लगभग 3.1 बिलियन डॉलर थी. चिनूक 11 टन माल और 45 सैनिकों को सशस्त्र ले जाने में सक्षम है.