Full story of Zawahiri's death: अमेरिकी जासूसों ने रखी थी उसके घर पर नजर. सुबह-सुबह ही कर दिया eliminate

Al Qaeda Chief Ayman al-Zawahiri:  दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने उसे अफगानिस्तान में मार गिराया है. ओसामा बिन लादेन का साथी माने जाने वाले
जवाहिरी के मरने की खबर खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो biden ने दी है.
 

Haryana Update: जवाहिरी को मार गिराए जाने के बाद उससे जुड़ी कई तरह की कहानियां social media पर शेयर की जा रही हैं. लेकिन, एक सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि आखिर america के जासूसों ने किस तरह उसे ढूंढ निकाला और उसे मारने के operation को किस तरह अंजाम दिया गया.

 

ऐसे में जानते हैं वो Zawahiri को किस तरह ढूंढा गया और किस तरह मारा गया. इस कहानी में आप समझ जाएंगे कि आखिर अमेरिका ने किस तरह से जवाहिरी की फील्ड सेट की और उसके घर वालों को पता चलने के बिना ही उसे बालकनी में ही drone से मार गिराया…

 also read this news

वैसे तो अमेरिका ने कुछ साल पहले Afghanistan से खुद को अलग कर लिया था और पिछले साल ही अमेरिका के President जो बाइडेन ने प्रतिज्ञा की थी कि उनका प्रशासन तालिबान वाले अफगानिस्तान में आतंकवादियों को पनाह देने की अनुमति नहीं देगा. इसके बाद अब al-Qaeda chief को मारकर ने अमेरिका 9-11 का बदला भी ले लिया है. अब बात करते हैं कि आखिर अमेरिका के जासूसों को जवाहिरी कैसे मिला.


 

How did US spies find it?
अधिकारियों ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लग रहा था कि अफगानिस्तान से वेस्ट की सरकार हटने के बाद जवाहिरी पिछले एक साल ही अफगानिस्तान में वापस आ गया था. इसके बाद अमेरिकी जासूस अफगानिस्तान पर तब से नजर रख रहे थे. बताया जा रहा है कि जवाहिरी अपनी पत्नी और बेटी के साथ काबुल शहर में खास जगह पर ऊंची दीवारों वाली सुरक्षित जगह में रह रहा था.

After this, American spies were keeping an eye on Afghanistan since then. It is being told that Zawahiri was living with his wife and daughter in a special place in Kabul city in a safe place with high walls.


 

house watch
जहां जवाहिरी रहता था, वो काबुल की खास जगह थी, जहां कई senior Taliban अधिकारी रहते थे. अप्रैल में खुफिया अधिकारियों ने अलकायदा नेता और उनके परिवार का साथ देने वाले network के बारे में पता लगाया. इसके बाद उसके घर तक पहुंच बनाई और वहां पर कड़ी निगरानी रखी गई. इसमें एक महिला पर खास नजर रखी गई थी, जो जवाहिरी की पत्नी मानी जा रही है. इसके अलावा वो women terrorist tradecraft का इस्तेमाल कर रही थी, ताकि किसी को उनके पति के बारे में पता ना चल सके.

 

 

इस पड़ताल में सबसे अहम बात ये था कि जवाहिरी ने कभी भी घर के बाहर कदम नहीं रखा और वो कभी भी बालकनी में आता था, जिस पर गौर किया गया. पूरी तरह से सबकुछ स्पष्ट होने के बाद इसे मारने की प्लानिंग की गई. इसके बाद खुद बाइडेन ने खुद इस ऑपरेशन पर ध्यान रखा और हर चीज को ध्यान में रखते हुए मारने का प्लान बनाया गया.

also read this news

How was it killed?
इस mission की खास बात ये थी कि इसमें जवाहिरी के अलावा किसी भी व्यक्ति की हत्या नहीं हुई और यहां तक कि उसके घर वालों को भी इसके बारे में पता नहीं चला. इस पूरे ऑपरेशन में उसके बालकनी में आने के pattren पर खास ध्यान दिया गया और उसके हिसाब से ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इसके बाद सुबह जब वो बालकनी में आया तो अमेरिका के ड्रोन ने उसपर हमला किया. अमेरिका के ऑपरेशन के समय अल जवाहिरी बालकनी में खड़ा था. अमेरिका ने Hellfire Missile से सटीक निशाना लगाया और आतंकी को मार गिराया. उस पर खास missile के जरिए हमला किया गया था.