Good News : Edible Oil के दामों में गिरावट

Edible Oil Price Dropped: आम आदमी को बहुत जल्द खाद्य तेल की कीमतों में राहत मिलने जा रही है। इसके लिए जहां मदर डेयरी पहले ही सरसों, सोयाबीन सनफ्लावर तेल के दाम कम चुकी है, वहीं दूसरी कंपनियों ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

 

haryana update:  ग्राहकों को मार्केट में सस्ता तेल उपलब्ध करवाने की कड़ी में मदर डेयरी ने धारा ब्रांड के तहत आने वाले सारे तेलों की कीमतों को घटा दिया है। मदर डेयरी ने हालिया बयान में साफ किया है कि तेल की कीमतों की एमआरपी पर 15 रुपये तक की कटौती की जा रही है। बहुत जल्द सस्ते तेल के पैकेट मार्केट में ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।  बता दें घरेलू स्तर पर पर्याप्त खाद्य तेल की उपलब्धता के चलते कंपनियां खाद्य तेल की कीमतों में कटौती कर रही है।

 

 

 

Indian Vegetable Oil Producers Association के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई का कहना है कि तत्काल प्रभाव से घटी हुआ कीमत में तेल उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे। बता दें पाम ऑयल की कीमत में 7 से 8 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कमी आई है।  जबकि सनफ्लावर सरसों का तेल 10-15 रुपये प्रति लीटर की दर से घटे हैं। सोयाबीन तेल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है।

 

 

 


खाद्य तेल की सबसे बड़ी कंपनी अडानी विलमर (Adani Wilmar) के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक ने जानकारी दी है कि फॉरचून तेल के तहत आने वाले तेलों के दामों में भी कटौती की जाएगी। इसके साथ ही बाजार ट्रेंड को देखते हुए अगले हफ्ते तक सस्ते पैकेट्स बाजार में पहुंच सकते हैं।