Age of egg freezing: उम्र देख कर  करवाए egg freezing , नहीं तो हो जाएगी बहुत बड़ी दिक्कत 

जानिए एग फ्रीजिंग के बारे में कुछ फैक्ट्स .एग फ्रीजिंग महिलाओं के स्वस्थ अंडे को सुरक्षित रखता है . जानिए इसके बारे में कुछ फैक्ट्स और कॉस्ट .
 

हाइलाइट्स

  • एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया में महिलाओं के अंडे को इकट्ठा करके, उन्हें फ्रीज करते हैं.
  • 20 से 30 साल की उम्र की महिलाएं अपने अंडे को फ्रीज करवा सकती हैं.

What is Egg Freezing: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वह 30 साल की थीं, तभी उन्होंने एग फ्रीजिंग टेक्निक को ऑप्ट करके अपने एग को फ्रीज करा लिया था. सरोगेसी के जरिए प्रियंका एक बेटी की मां पिछले साल ही बन चुकी हैं. आजकल महिलाएं अपने करियर को प्राथमिकता देने के कारण जल्दी मां बनने की प्लानिंग नहीं करना चाहती हैं.( Age of egg freezing)ऐसे में कई युवतियां शादी होने के बाद करियर पर फोकस करने के लिए एग फ्रीजिंग कराना ही बेहतर समझ रही हैं. आखिर क्या है एग फ्रीजिंग, क्यों कराते हैं लोग एग फ्रीजिंग, भारत में इसे कराने का खर्च क्या आता है, जानते हैं यहां मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से.

यह भी पढ़े :job at apple store: apple store में काम करने वाले करमचारियों की लाखो में सैलरी

क्या है एग फ्रीजिंग?
परिवर्तन के इस दौर में बहुत सी चीजें बदलने के साथ ही लोगों को सोच और प्राथमिकताएं भी बदल रही हैं. यही कारण है कि पहले जहां लड़कियां अपने घर-परिवार, शादी और बच्चों को प्राथमिकता देती थीं, आज वे अपने करियर को लेकर काफी सजग हो गई हैं. आजकल के बच्चों का मानना है कि जब तक वो अच्छी तरह से सेटल नहीं हो जाते और उन्हें सही लाइफ पार्टनर नहीं मिलता, तब तक वो शादी नहीं करेंगे. ऐसे में इसका असर कहीं न कहीं प्रजनन क्षमता पर पड़ता भी दिख रहा है. ( Age of egg freezing)साइंस के अनुसार, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की प्रजनन शक्ति घटने लगती है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए सांइस ने काफी तरक्की कर ली है. एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रकिया है, जिसमें महिलाओं की प्रजनन क्षमता को संरक्षित करते हैं, ताकि महिलाएं भविष्य में मां बनकर अपना परिवार बढ़ा सकें.

एग फ्रीजिंग का प्रॉसेस क्या है?
एग फ्रीजिंग की प्रक्रिया में महिलाओं के अंडे को इकट्ठा किया जाता है और उन्हें फ्रीज करते हैं. फिर बाद में उन्हें नॉर्मल करके प्रजनन उपचार में इस्तेमाल किया जाता है. बढ़ती उम्र के साथ-साथ महिलाओं की प्रजनन क्षमता घटती जाती है. ऐसा करने से उनकी जैविक गति (Biological Motion) को बाधित किया जाता है और बाद में प्रजनन के लिए उनका उपयोग किया जाता है. एग फ्रीजिंग उन महिलाओं के लिए वरदान है, जो अधिक उम्र में मां बनने की ख्वाहिश रखती हैं.( Age of egg freezing)

एग फ्रीजिंग महिलाओं की फर्टिलटी को बनाए रखने का एक तरीका है. एग फ्रीजिंग में ओवरी से मैच्योर अंडों को निकालते हैं और लैब में जीरो तापमान पर फ्रीज करते हैं. महिला को जब इन अंडों की जरूरत पड़ती है, तब उन्हें शुक्राणु के साथ मिलाकर गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है. मेडिकल तौर पर एग फ्रीजिंग को क्राइयोप्रिजर्वेशन कहते हैं.

लोग एग फ्रीजिंग क्यों कराते हैं?
जन्म के समय से ही एक लड़की के गर्भ में अंडे होते हैं, जिनके द्वारा वह बड़ी होकर मां बनती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इन अंडों की संख्या कम होने लगती है. यह वजह किसी महिला की इनफर्टिलिटी का कारण बन सकती है, लेकिन एग फ्रीजिंग के कारण अब किसी भी उम्र में मां बना जा सकता है. अब एग फ्रिजिंग प्रॉसेस के द्वारा एक महिला अपने अंडों को फ्रीज कर भविष्य में उनका इस्तेमाल कर मां बन सकती है. इस प्रॉसेस में डॉक्टर्स या एक्सपर्ट महिला के गर्भ से सबसे स्ट्रॉन्ग या परिपक्क अंडों को निकालकर उन्हें फ्रीज करते हैं. ( Age of egg freezing)फिर जब जरूरत पड़ती है, तब प्रयोगशाला में शुक्राणु के साथ इन्हें मिलाकर महिला के गर्भ में डाला जाता है.

एग फ्रीजिंग के बारे में जागरूकता है जरूरी
भारत में अभी भी एग फ्रीजिंग को लेकर ज्यादा जागरूता नहीं है. हालांकि, कई सेलिब्रिटीज ने एग फ्रीज करवाई है, जैसे पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन, टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह, एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा. जब ये अपने अंडों को फ्रीज करने के सफर के बारे में इंटरव्यू में बताती हैं तो इससे इस विषय पर चर्चा को बल मिलता है. इस तरह की वास्तविक जीवन की कहानियों से लोगों को एग फ्रीजिंग के बारे में और जानने को प्रोत्साहन मिलता है. ऐसे में समय के साथ इसकी स्वीकार्यता भी बढ़ी है.( Age of egg freezing)

एग फ्रीजिंग के लिए सही उम्र क्या है?
20 से 30 साल की उम्र की महिलाएं अपने अंडे को फ्रीज करवा सकती हैं. ऐसा देखा गया है कि 35 की उम्र तक पहुंचने के बाद महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है. 30 साल से पहले और 20 साल के बाद वाली महिलाओं के अंडे बहुत अधिक स्वस्थ और उच्च प्रजनन क्षमता के होते हैं. इसके अलावा, अगर आप एग फ्रीजिंग कराना चाहती हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि 20 से 30 वर्ष की आयु ही बेहतर होती है.( Age of egg freezing) इस प्रक्रिया के लिए काम से काम 25 से 30 एग्स जरूर फ्रीज करें.

कितना आता है खर्च?
यह ट्रीटमेंट काफी महंगी है, लेकिन यह अन्य प्रजनन उपचारों की तुलना में काफी किफायती भी है. अगर यह सफलतापूर्वक शुरू होता है, तो इसके परिणाम अच्छे होते हैं.( Age of egg freezing)

एग फ्रीजिंग के बारे में कुछ फैक्ट्स

  • एग्स को फ्रीज करने के लिए महिला की उम्र 25 से 35 साल तक होना अच्छा है.
  • फ्रोजन एग से महिला के गर्भवती होने की कोई गारंटी नहीं है.
  • ज्यादातर फ्रोजन एग्स का उपयोग नहीं किया जाता है.
  • इसमें भी हॉर्मोन के उन्हीं इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है, जिन्हें आईवीएफ में किया जाता है.
  • एग फ्रीजिंग बहुत महंगा ट्रीटमेंट है.

यह भी पढ़े :Yoga tips: इन 5 सरल योगा से रह सकते है ज़िन्दगी भर निरोगी , आप भी आजमाए