Skin Care: टमाटर को चेहरे पर लगाने से नजर आएगा कमाल का निखार, कोमल बन जाएगी त्वचा
Skin Care: टमाटर स्किन को रेडिएंट बनाने और क्लेंज करने में भी अच्छा असर दिखाता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण हैं, यह सनबर्न को ठीक करने में असरदार है, कोलाजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है और इसके साथ ही टमाटर स्किन को बेदाग बनाने और पिंग्मेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करता है। यहां जानिए इसे चेहरे पर लगाने के अलग-अलग तरीके।
स्किन केयर में टमाटर (Tomato In Skin Care)
ओपन पोर्स के लिए
चेहरे पर नजर आने वाले बड़े छिद्र यानी ओपन पोर्स (Open Pores) से छुटकारा पाने के लिए टमाटर को चेहरे पर लगाया जा सकता है। इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में टमाटर का रस लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें।
इसके बाद इस मिश्रण को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 15 मिनट रखने के बाद धो लें। आपकी स्किन पर चमक तो आएगी ही साथ ही ओपन पोर्स कम होने में मदद भी मिलेगी।
ऑयली स्किन के लिए
जिन लोगों की स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली है वे एक्सेस ऑयल को दूर करने के लिए टमाटर को चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस सादा टमाटर लें और उसे बीच में से काटकर चेहरे पर रगड़ लें।
चेहरे हल्का चिपचिपा महसूस होने लगेगा लेकिन इसे आपको 12- 15 मिनट से पहले नहीं छुड़ाना है इस बात का ध्यान रखें।
सनबर्न के लिए
अगर आपका चेहरे धूप की तेज किरणों का शिकार हो गया है या कहें धूप से जल गया है तो ऐसे में टमाटर आपके काम आ सकता है। एक कटोरी में टमाटर का रस (Tomato Juice) लेकर उसमें छाछ मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। यह मिश्रण चेहरे को ठंडक देगा और सनबर्न का असर कम भी करेगा।
निखार के लिए
चेहरे पर बेदाग निखार (Glow) के लिए टमाटर का फेस मास्क बनाकर लगान सबसे सही रहता है। इसके लिए एक टमाटर का गूदा लें और उसमें जरूरत के अनुसार मुल्तानी मिट्टी लेकर एक चम्मच ताजा पुदीने की पत्तियां पीसकर डाल दें। इस पैक (Face Pack) को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
एंटी-एजिंग मास्क
टमाटर में विटामिन बी समेत कई एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जिन्हें त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है।
चेहरे के लिए एंटी-एजिंग मास्क (Face Mask) बनाने के लिए टमाटर के रस में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।