Delhi Markets Update:दिल्ली के ये 4 सबसे सस्ते मार्केट, त्योहारी सीजन में एक बार जरूर करें शॉपिंग
Delhi Markets Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की अभी त्योहारों का सीजन चालू हैं, और काफी दिनों तक चलने वाला हैं, ऐसे में आप सोच रहे होगे की यहा पर जाएं। जहा पर कम दाम पर अच्छे और बढियां कपडे खरीद सकें, आज हम आपको बता ने जा रहे हैं, जानिए नोएडा की 4 सबसे सस्ती।
Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर मे पड़ेगी जल्दी ही कड़ाकेदार ठंड, मौसम विभाग न जारी किया अपडेट
अट्टा मार्केट (Atta Market)
देश भर में फेमस ये नोएडा की सबसे सस्ती मार्केट हैं, इन त्योहारों के सीजन में आप यहा से अपनी शॉपिंग कम दाम पर कर सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market)
आपको बता दें, की यह मार्केट नोएडा सेक्टर 29 में उपलब्ध हैं, लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा मार्केट हैं। आने वाले त्योहार जैसे नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली के दौरान यहां पर हजारों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं।
12/22 मार्केट (12/22 Market)
घरेलू या पूजा का सामान कम दाम पर खरीदने के लिए नोएडा का 12/22 मार्केट सबसे अच्छी हैं। इस मार्केट में खाने के अनेकों प्रकार के पकवाओं के ठेके जगह-जगह पर मौजूद हैं। 12/22 मार्केट सबसे ज्यादा फेमस चाय से इसके अलावा यहा के लोगों इस मार्केट में सबसे ज्यादा दही-जलेबी खाने का शौक रखते हैं।
पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market)
इस मार्केट में रोजाना हजारों की संख्या मौजूद रहती हैं। और कम कीमत पर अच्छा सामान भी मिल जाता हैं, इस मार्केट में आपको हर प्रकार का सामान मिलेगा, यहा पर घूमने-फिरने के बहुत से अच्छे-अच्छे पार्क भी मौजूद हैं।
अगर आप भी Delhi में खरीद रहे है घर, तो जरा रुकिये फटाफट से जान लें यहाँ के 8 सबसे महंगे इलाके
tags: delhi markets,Indian markets,diwali shopping crowd,best shopping markets in Delhi NCR,Delhi- NCR Shopping markets,Paharganj Market,12/22 Market,Brahmaputra Market,Atta Market,haryana update,new update