Desi Ghee Ghr pr Kaise Bnaye: बाजार जैसा Desi Ghee घर पर बनाने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगेगी बिलकुल भी मेहनत 

Haryana Update Lifestyle Desk: कभी-कभी घी से जलने की बदबू भी आने लगती हैं. ऐसे में हम आपको आज घी निकालने का आसान तरीका बता रहे हैं. जानिए Desi Ghee Ghr pr Kaise Bnaye...
 

Tips to Make Desi Ghee at Home;Desi Ghee Ghr pr Kaise Bnaye: देसी घी का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जाता है. कुछ लोग बाजार से घी लाना पसंद करते हैं, तो वहीं बहुत लोग घर पर ही मलाई से घी बनाते हैं. लेकिन कई बार काफी कोशिश के बावजूद भी घर पर बाजार जैसा घी बन पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. तो कभी-कभी घी से जलने की बदबू भी आने लगती हैं. ऐसे में हम आपको आज मलाई से घी निकालने का आसान तरीका बता रहे हैं.

इस तरीके से बनायें घी
घी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही को चूल्हे पर रख कर गैस को ऑन करें. फिर जो मक्खन निकाल कर आपने साइड में रखा था, उसको कढ़ाही में डाल दें. अब करछुल की मदद से इसको लगातार चलाते रहें. कुछ मिनटों में आप देखेंगे कि मक्खन पिघलने लगा है.

धीरे-धीरे सारा मक्खन पिघल जायेगा और इसमें से घी निकलने लगेगा. जब घी पूरी तरीके से निकल जाये तो गैस को बंद कर दें और घी के ठंडा होने पर इसे छानकर कंटेनर में स्टोर कर दें. आपका बाजार जैसा दानेदार घी तैयार है.

Desi Ghee Ghr pr Kaise Bnaye​​​​​​​: मलाई को इकठ्ठा करें
मलाई से घी बनाने के लिए आपको कुछ दिनों तक दूध की मलाई इकठ्ठा करनी पड़ेगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर मलाई फुल क्रीम दूध की है तो घी ज्यादा मात्रा में निकलता है लेकिन अगर आपके घर टोंड मिल्क आता है, तो घी फुल क्रीम दूध की अपेक्षा कम निकलता है.

Desi Ghee Ghr pr Kaise Bnaye: बता दें कि घी निकालने के लिए कम से कम पंद्रह से बीस दिन की मलाई को आपको एकत्र करना होगा और इसको फ्रीजर में स्टोर करना होगा. फ्रीजर में स्टोर करने से घी में जलने की स्मैल नहीं आती है.

मक्खन को करें अलग
घी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मक्खन निकालना होगा. इसके लिए आप मलाई को फ्रिज से निकाल कर आधे घंटे के लिए नार्मल टेम्प्रेचर पर रखें. फिर इसको मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड कर लें. जब पानी और मक्खन अलग हो जायें तो मक्खन को निकालकर एक बर्तन में एकत्र कर लें.