चेहरे का खो गया है निखार तो आज ही करें ये उपाए, होगा फायदा
Haryana Update. Skin Care: कई ऐसी आम सी सस्ती चीजे भी हैं जो त्वचा को ग्लो देने का काम करती हैं. इन्हीं में से एक दाल है जिसे मसूर कहा जाता है. मसूर की दाल (Masoor Dal) यूं तो खान-पान में शामिल की जाती है और सेहत के लिए भी पोष्टिक होती है, लेकिन इसके फायदे सिर्फ सेहत तक ही सीमित नहीं हैं.
Also Read This News- Fact Check: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा, जानिए कब से लागू होगा नियम
स्किन के लिए भी यह दाल अच्छी होती है. यहां मसूर की दाल से बनने वाले ऐसे ही कुछ फेस पैक्स (Face Packs) के बारे में बताया जा रहा है जो त्वचा से दाग-धब्बे हटाने और उसे साफ निखरी हुई बनाने में असरदार हैं.
मसूर की दाल के फेस पैक | Masoor Dal Face Packs
मसूल की दाल के फेस पैक बनाने से पहले जान लीजिए इसके स्किन को मिलने वाले क्या-क्या फायदे हैं.
मसूर की दाल का पहला फायदा है कि यह दाल चेहरे को क्लेंज करती है और इससे स्किन की सतह पर जमी गंदगी हट जाती है.
इससे स्किन पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दूर होते हैं.
चेहरा एक्सफोलिएट करने के लिए भी स्क्रब (Scrub) की तरह मसूर की दाल को लगाया जा सकता है.
यह दाल त्वचा को नमी देकर स्किन के टेक्सचर को बेहतर करती है.
चेहरे से टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए भी इसे लगाया जा सकता है.
एंटी-एजिंग स्किन केयर में मसूर की दाल का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है.
Also Read This News- Intresting Facts: जिन Panipuri गोलगप्पों को बड़े शौक से खाते हैं आप,जाने किसने किया था उनका आविष्कार
मसूर की दाल और दूध
मसूर की दाल में कच्चा दूध मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. सबसे पहले मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह महीन पीस लें. इसके बाद इसमें एक-चौथाई कप कच्चा दूध डालकर फेस मास्क (Face Mask) जैसा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाते हुए 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें.
मसूर की दाल और बादाम का तेल
बादाम के तेल को मसूर की दाल में मिलाकर पेस्ट बना लें. कम से कम 50 ग्राम मसूर की दाल और एक चम्मच पिसा हुआ बादाम लें. इस पेस्ट को आप पानी से भी तैयार कर सकते हैं या फिर कच्चा दूध डालकर भी. अब 15 से 20 मिनट इसे चेहरे पर लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
मसूर की दाल और शहद
इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच भरकर मसूर की दाल का पाउडर लें. पाउडर बनाने के लिए मसूर की दाल को सूखा ही पीस लें. इसके बाद आधा छोटा चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर फेस मास्क बना लें और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरे को पैट ड्राई करें तौलिए से घिसे नहीं.