Hair Care Tips: बालों में हेयरफॉल की समस्या परेशान हैं, तो अजमाये ये रामबाण घरेलु नुस्खा! समस्या होगी जड़ से ख़त्म
Head lice and Hairfall Problem: सिर में जुएं और हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम और तुलसी की पत्तियों से बनाया गया ऑयल काफी लाभकारी होता है समस्या होगी जड़ से ख़त्म
Home Remedies for Head lice: सिर में जुएं होना एक साधारण सी बात है. इनके होने से न केवल सिर खुजलाता है, बल्कि हेयरफॉल की भी समस्या होने लगती है. कई बार तो जुएं की संख्या इतनी बढ़ जाती है कि वह सिर में हल्के-हल्के जख्म भी कर देते हैं. सिर में बालों के बीच में रहते हुए खून चूसते रहते हैं.
यदि आपको इस तरह की समस्या है तो नीम और तुलसी की पत्तियां आपको इन दिक्कतों से छुटकारा दिला सकती हैं. इसके साथ ही कई और भी तरीके हैं, जिनसे आपको इन समस्याओं से निजात मिल सकती है. आइए चार तरीकों से जानते हैं जुएं खत्म करने के तरीके और इनको बनाते कैसे हैं और लगाने की विधि क्या है-
1. नीम और तुलसी की पत्तियां (Neem and Tulsi Leaves)
सिर हो चुके जुएं से छुटकारा पाने के लिए नीम और तुलसी की पत्तियां काफी हद तक लाभकारी होती हैं. इन पत्तियों को लगाने से न केवल जुएं मर जाते हैं, बल्कि खुजली और डैंड्रफ से भी निजात मिलती है. इसके साथ ही कमजोर हो चुके बालों को भी झड़ने से रोकती हैं. तुलसी की पत्तियां सिर के जख्म भरने में बेहतर काम करती हैं.
इसके लिए एक प्लेट में कुछ नीम की पत्तियां लेना है, जिन्हें अच्छी तरह से धुल लेना है. वहीं अच्छे से धुली हुईं एक प्लेट में कुछ तुलसी की पत्तियां लेंगे. इसके बाद इन्हें एक चम्मच पानी के साथ ग्राइंडर जार की मदद से पीस लेंगे. फिर भारी तले वाली कड़ाही में नारियल ऑयल के साथ हल्की आंच में इस मिक्चर को डाल देना है.
अच्छी तरह से पकने के बाद इसको छान लेना है. सुबह बालों के अच्छी तरह से धुलने के बाद इस ऑयल को गुनगुना करके बालों में मसाज मसाज करें. यदि आपको अधिक समस्या है तो इसमें थोड़ा कपूर भी मिला सकते हैं.
2. प्याज का रस (Onion Juice)
बालों के जुएं हटाने के लिए प्याज का रस भी कारगर साबित हो सकता है. प्याज के रस में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण जुएं मारने में मददगार हो सकते हैं. इसके लिए दो से तीन प्याज लेकर मिक्सी में पीसकर रस निकाल लेंगे. फिर उसमें एक चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लेंगे. करीब 20 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लेंगे.
3. नींबू रस (Lemon Juice)
बालों से जुएं हटाने के लिए नींबू रस भी कारगर होता है. नींबू रस बड़े जुएं मारने के लिए प्रभावी होता है. इसके लिए 8 से 10 नींबू को लेकर निचोड़ लेना है, फिर उसे स्कैल्प पर अच्छी लगाना होता है. करीब 15 मिनट के बाद बालों को धो लेना है.
4. लहसुन और नींबू पेस्ट
सिर हो चुके जुएं से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और नींबू पेस्ट भी कारगर है. इसके लिए एक जार में 10 से 12 लहसुन की कलियां लेना है. अब इसमें नींबू निचोड़ कर उसको पीस लेना है. इस पेस्ट को बालों में आधे घंटे लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लेना है.
जुएं होने के कारण (What Causes Lice)
– जुएं प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से.
– जुएं प्रभावित व्यक्ति की गई टोपी, तौलिया या कंघी का उपयोग करने से.
बचाव के उपाय
– बालों को साफ रखने के साथ ही रोज स्नान करें.
– साफ कपड़े पहनें साथ ही कपड़ों को गुनगुने पानी में धोएं.
– तकिए के कवर समय-समय पर बदलते रहें.
– किसी की कंघी, हेयर ब्रश, टोपी, तौलिया, तकिया लगाने से बचें.