क्या Dark Circles ने आपके चेहरे की खूबसूरती को कर दिया कम, तो इन घरेलू उपायों का प्रयोग कर पाएं छुटकारा 

आपको भी पता होगाआंखों के आसपास नजर आने वाले काले घेरे को डार्क सर्कल कहा जाता है, इससे आंखे थकी हुई से लगने लगती है, ऐसे में आप परमानेंट सॉल्यूशन पर गौर करें. तो चलिए देखिए कुछ उपाए 

 

Permanent Solution Of Dark Circleक्या आंखों के किनारे दिखने वाले काले घेरे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हैं? असल में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी डार्क सर्कल उन्हें थका हुआ, बूढ़ा या अनहेल्दी बना देते हैं. इसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है. जिन लोगों के स्किन का कलर फेयर है उनमें काले घेरे और भी ज्यादा नजर आते हैं. इससे छुटकारा पाने के वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट नेचुरल सॉल्युशन ज्यादा रेकोमेंड करते हैं आइए इनपर नजर डालते हैं.

हरियाणा सरकार अब किसानो को दे रही है प्रति हेक्टेयर 13000 रुपये की सब्सिडी , लिस्ट में देखे अपना नाम !

डार्क सर्कल का रमानेंट सॉल्यूशन

1. नींद 
थकान और नींद की कमी के कारण आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं.  ये आपके फेशियल स्किन को पीला भी बना सकता है, जिससे आपके काले घेरे गहरे रंग के दिखाई दे सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आप हर रात सात से आठ घंटे की नींद ले रहे हैं क्योंकि इसके बिना ओवरऑल हेल्थ की उम्मीद नहीं कर सकते

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

2. धूप से बचाव
हमारी सेहत के लिए थोड़ी धूप भी जरूरी है क्योंकि इसके जरिए शरीर को विटामिन डी मिलता है, लेकिन अगर फेशियल स्किन पर जरूर से ज्यादा डायरेक्ट सनलाइट पड़ती है तो इससे टैनिंग के अलावा डार्क सर्कल भी आ सकते हैं.

3. खीरे
डार्क सर्कल के प्राकृतिक उपचार के रूम में स्लाइस किए गए मोटे और ठंडे खीरे काफी काम आ सकते हैं. इसके लिए कटे हुए खीरे को 10 मिनट तक काले घेरे पर रखें और फिर एफेक्टेड एरियाज को साफ पानी से धो लें.

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बनाया एक नया प्लान! सडक़ पर बनेंगे साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक

4. टी बैग्स
टी बैग्स के जरिए भी डार्क सर्कल से निजात मिल सकती है. इसके लिए आप कैफीन युक्त चाय की थौलियों को पहले गर्म पानी में रखें और फिर कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में डालकर ठंडा कर लें. अब फ्रिज से निकालकर दोनो टी बैग्स को अलग अलग आंखों पर रख लें. करीब 5 मिनट बाद टी बैग्स को हटा लें और फिर प्रभावित एरिया को ठंडे पानी से धो लें.