कुछ सिंपल स्टेप्स से बनाएं बाज़ार जैसा एलोवेरा जेल, काफी दिन तक कर सकते हैं स्टोर!

How to make Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. स्किन के लिए एलोवेरा जेल रामबाण साबित होता है.
 
घर पर बड़ी ही आसानी से एलोवेरा जेल बनाया जा सकता है.
केमिकल ना होने की वजह से ये जेल स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते

How to make Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर एक्‍ने, पिंपल्‍स को होने से रोकता है. यह बालों के स्‍कैल्‍प को डैंड्रफ फ्री बनाने में असरदार है. यही नहीं, ये स्किन पर रैश आदि को हील करने में भी मदद करता है.

क्या PCOD और PCOS का कोई इलाज संभव है, पढ़िए पूरी खबर और पाइए अपने सवालो से निजात !

आमतौर पर लोग बाजार से एलोवेरा जेल खरीद कर लाते हैं और उनका इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो अपना खुद का एलोवेरा जेल बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं और इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं.(How to make Aloe Vera Gel) तो आइए जानते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका क्‍या है.

एलोवेरा जेल बनाने के लिए मुख्‍य सामग्री
–एलोवेरा की कुछ पत्तियां
–विटामिन सी और विटामिन ई के कैप्‍सूल
-शहद कुछ चम्‍मच

इस तरह बनाएं एलोवेरा जेल

ताजा पत्ते को काटें
सबसे पहले पौधे से ताजा पत्ते काट लें और इसे अच्‍छी तरह से धोकर पोछ लें. इस बात का ध्‍यान रखें कि बड़े साइज वाले या मीडियम साइज वाले पत्ते ही काटें.(How to make Aloe Vera Gel)


ठंडे पानी में रखें
अब इन पत्तों को आइस वॉटर में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से इससे निकलने वाला पीला लिक्विड साफ हो जाएगा, जो स्किन पर एलर्जी भी करता है.

इस तरह काटें
अब आप इसे एक एक कर निकालें और चाकू की मदद से छील लें और एक एक इंच की दूरी पर काट लें. (How to make Aloe Vera Gel​​​​​​​)आप चाहें तो इसे वेजिटेबल पिलर या चाकू की मदद से भी पील ऑफ कर सकते हैं.

ब्‍लेंड करें
अब ये जो ट्रांसपेरेंट हिस्‍सा निकला है उसे ब्‍लेंडर में डालकर ब्‍लेंड कर लें. (How to make Aloe Vera Gel​​​​​​​)अब इसे कंटेनर में रखें और इसमें विटामिन सी, ई कैप्‍सूल और थोड़ा सा शहद मिलाएं. जब ये अच्‍छी तरह से स्‍मूथ हो जाए तो ये लगाने के लिए तैयार है.

इस तरह करें स्‍टोर
अगर आप नेचुरल तरीके से लगाना चाहते हैं तो इसे आप फ्रिज में रखें. (How to make Aloe Vera Gel​​​​​​​)ये 3 से 4 दिनों तक खराब नहीं होगी.लेकिन अगर आप इसे महीनों स्‍टोर करना चाहते हैं तो आप इसे फ्रिजर में स्‍टोर करें. ये आसानी से 6 महीने तक टिक जाएगी.

IAS Interview Questions: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए? सोचो-सोचो