घरेलु उपायों से बनाये ये 3 जादुई तेल, महीने में बढ़ जायेंगे बाल !
होममेड हेयर ऑयल की मदद से आप बालों को हेल्दी और लंबा बना सकते हैं.
Homemade Oil for hair growth: कमर तक लंबे बालों का शौक अधिकतर लड़कियों में देखने को मिलता है. लंबे बाल हर तरह के ड्रेस और फैशन के साथ सूट करता है. यही वजह है कि इन दिनों लंबे बालों का फैशन भी है. हालांकि हर किसी के लिए अपने बालों को लंबा करना आसान नहीं होता. ऐसे में कई महिलाएं तो इस बात के लिए परेशान रहती हैं कि उनके बाल जरा भी नहीं बढ़ते.
अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रही हैं तो आप यहां बताए गए होममेड ऑयल की मदद से बालों को काफी तेजी से लंबा बना सकती हैं और बालों को रुकी ग्रोथ को ठीक कर सकती हैं. (Homemade Oil for hair growth)आइए जानते हैं कि आप किस तरह इन होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल को आसानी से बना सकते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए बनाएं हेयर ऑयल
नारियल और करी पत्ता का तेल(Homemade Oil for hair growth)
आप एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसे गर्म करें. अब दो दिनों तक धूप में सूखे करी पत्ता को हाथों से मसलकर इसमें डालें. जब ये जलकर काले हो जाएं तो गैस बंद करें और इसे छानकर ठंडा करें. अब आप इसे किसी बोतल में स्टोर कर लें. इस तेल को आप हर 2 दिन के अंतर पर रात में सिर में लगाएं और उंगलियों से मसाज करें. सुबह शैंपू कर लें.
कलौंजी और ऑलिव का तेल (Homemade Oil for hair growth)
कलौंजी में कई ऐसे न्यूट्रिशनल तत्व होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा होता है. सबसे पहले एक से दो चम्मच कलौंजी लें और इसे अच्छी तरह से पीस लें. अब जार में ऑलिव ऑयल रखें और इसमें पीसा हुआ कलौंजी पाउडर डालें.
इसे धूप में 2 से 4 दिनों तक रखें.(Homemade Oil for hair growth) अब इसे आप रोज रात में सिर में लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें. सुबह बालों को धो लें.
नीम और बादाम का तेल(Homemade Oil for hair growth)
नीम में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीडैंड्रफ, एंटीफंगल, एंटीइंफ्लामेट्री गुण होते हैं जो बालों को हेल्दी रखने के साथ साथ इसके ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करता है, जबकि बादाम ऑयल में भरपूर मात्रा में पोषण पाया जाता है. इस तेल को बनाने के लिए आप दो दिनों तक नीम के पत्ते को धूप में सुखाएं और इसे बादाम ऑयल में डालकर एक सप्ताह तक बोतल में बंद रखें.
धीरे धीरे तेल हरे रंग का नजर आएगा. अब इसे आप रोज रात में लगाएं और सुबह धो लें. बाल महीने भर में लंबे घने दिखने लगेंगे.