अब बाज़ार के महंगे और खराब प्रोडक्ट्स को छोडे, आजमायें बेसन के ये घरेलू फेस पैक जो स्किन के लिए हैं बेस्ट !
बेसन फेस पैक को बनाना और इस्तेमाल करना काफी आसान है.
Face Pack For Best Skin Care: स्किन केयर के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. जिसके लिए मार्किट बेस्ड प्रोडक्ट्स पर काफी पैसा भी खर्च कर देते हैं और रिजल्ट्स भी कई बार मनचाहे नहीं मिलते हैं. ऐसे में आप अगर चाहें तो बेसन (Besan face pack) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गंगा को नहीं, भारत की इस नदीं को भोगना पड़ा था सबसे पहले श्राप
ये आपके फेस पर मौजूद अनचाहे बालों से तो छुटकारा दिलाता ही है, साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर भरपूर निखार भी आता है. (Face Pack For Best Skin Care)कई बार कुछ लोगों के फेशियल हेयर बहुत होते हैं. इ
नसे आसानी से निजात पाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Face Pack For Best Skin Care)साथ ही स्किन रिलेटिड कई और दिक्कतों से भी छुटकारा पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं बेसन को फेस पर इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में.
बेसन और दूध का फेस पैक लगाएं
चेहरे के अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए आप बेसन और दूध के पैक की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप 4 चम्मच बेसन में 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच मिल्क क्रीम और 2-3 चम्मच दूध मिक्स करके पेस्ट बना लें. फिर इस पैक को फेस पर अप्लाई करके सूखने के लिए छोड़ दें. (Face Pack For Best Skin Care) जब ये पैक अच्छी तरह से सूख जाये तो इसे हेयर ग्रोथ के अपोसिट साइड में खींचते हुए निकालें. इससे फेशियल हेयर रिमूव होने लगेंगे.
इस पैक का इस्तेमाल आपको महीने में लगभग तीन-चार बार तक करना होगा, जिससे धीरे-धीरे सारे हेयर रिमूव हो जायेंगे. (Face Pack For Best Skin Care) साथ ही स्किन में छुपी गंदगी से भी आपको निजात मिलेगी, जिससे पिम्पल निकलने की दिक्कत भी कम होगी और स्किन पर ग्लो भी आने लगेगा.
एग व्हाइट पैक की लें मदद
एग व्हाइट फेस पैक भी आप फेस के अनवॉन्टेड हेयर रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. (Face Pack For Best Skin Care)इसके लिए आप एक अंडे के सफेद भाग लेकर इसको अच्छी तरीके से फेंट लें. फिर इसमें एक चम्मच एग व्हाइट कॉर्न स्टॉर्च और 1 चम्मच शुगर मिक्स करके पेस्ट बना लें. अब इस हेयर रिमूवल पैक को फेस पर अप्लाई करें और बीस मिनट तक लगा रहने दें.
बेसन और संतरे के छिलके का फेस पैक
बेसन और संतरे से बना फेस पैक भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिक्स कर लें. फिर एक संतरा लेकर इसके छिलके को पीस कर इसका पेस्ट बना लें और इसमें बेसन और हल्दी को मिलाकर पैक बनायें. अब इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने पर साफ़ पानी से धो लें. (Face Pack For Best Skin Care) इस पैक को लगाने से स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही स्किन में निखार भी आता है.
फिर जब ये सूख जाये तो इस पैक को रिमूव कर के साफ पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर मौजूद बालों से आपको जल्दी ही निजात मिल जाएगी, (Face Pack For Best Skin Care)साथ ही आपकी स्किन की डलनेस ख़त्म होगी और चेहरे पर निखार भी आने लगेगा.
एक जैसी दो तस्वीर में खोजे 5 अंतर, 30 सेकंड में सही जवाब देकर बनिए जीनियस, जानिए सुपर टिप्स !