Lizard Remedies: अगर घर मे छिपकलियों से हैं परेशान, इन 10 असरदार तरीकों से पाएँ छुटकारा

Lizard Remedies for Home: घर मे अक्सर मक्खी मच्छर छिपकली आदि हो जाती है. मक्खी मच्छर से लोगों को इतना डर नहीं लगता जितना छिपकली से लगता है. लेकिन परेशान होने की जगह अगर आप इन उपायों को अपनाएँगे तो आप खुद देखेंगे इसका असर क्या पड़ता है.

 

छिपकली को भागने के लिए अपनाएं ये 10 असरदार तरीके:

पेपर स्प्रे से छिपकली को होती है एलर्जी-

छिपकली को भगाने के लिए सबसे असरदार तरीका है पेपर स्प्रे की प्रयोग. इसके लिए थोड़े से काली मिर्च के पाउडर को पानी मे मिला ले. और उसके बाद मिक्स करके एक बोतल पानी मे मिलाकर, जहां से छिपकली अंदर आती है. वहाँ पर स्प्रे करें. छिपकली को काली मिर्च की स्प्रे से बेहद एलर्जी होती है. जहां पर आप इसे स्प्रे करेंगे उस जगह छिपकली दोबारा नहीं आती. आपको बाजार से बना बनाया पेपर स्प्रे भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़िये- Yellow Dal Tadka Recipe: अगर इस तरीके से बनाएंगे दाल तड़का तो होटल की दाल भी पड़ जाएगी फीकी,जानिए

चिली फ़्लेक्स और चिली पाउडर का करें इस्तेमाल

टोबेस्तों सॉस, चिली पाउडर और फ्लेक्स भी छिपकली भगाने मे बेहद कारगर है.

ये भी पढ़िये- Aquarium: अगर घर मे रखते हो एक्वेरियम तो इन नियमों का जरूर करें पालन, दूर होंगी विपत्तियाँ

प्याज और लहसुन से भागती है छिपकली

छिपकली को लहसुन और प्याज की गंध बहुत टोर्चर करती है. जहां से भी छिपकली घर मे आती है वहाँ पर जैसे खिड़की, दरवाजे, जाले आदि मे लहसुन और प्याज काटकर रख दें. इसके अलावा लहसुन और प्याज का स्प्रे बनाकर रखें, जब भी आपको छिपकली दिखे उसपर स्प्रे कर दें. इससे छिपकली घर से दूर ही रहेगी.

ये भी पढ़िये- बच्चों को बनाना है जीनियस, तो आज से ही उनके खाने मे शामिल कर दें ये Food

मोर का पंख

छिपकली मोर के पंख को देख कर ही डर जाती है. घर की दीवारों पर 5-7 मोर पंख चिपका दें. छिपकली इसे देखकर ही डर जाएगी.

ये पढ़िये- Office Tips: ऑफिस मे काम करते वक्त आए नींद तो करें ये उपाय, दो मिनट मे नींद होगी दूर

तंबाकू और कॉफी का पाउडर

तंबाकू और कॉफी के पाउडर से छिपकली बेहद ही डरती है. घर मे छिपकली जहां से आती है वहाँ पर तंबाकू और कॉफी को मिक्स करके बॉल बना लें और उस जगह पर रख दें. इससे छिपकली या तो मर जाएगी या दोबारा उस जगह नहीं आएगी.

नेफ़्थ्लीन की गोलियां

अगर घर मे छोटे बच्चे नहीं है तो आप नेफ़्थलीन की गोलियां इस्तेमाल कर सकते हैं. इन गोलियों को वार्डरोब, किचन मे पानी के सिंक, दरवाजों और खिड़की मे रख सकते है. ये सबसे सरल उपाय है. आप इस गंध को बर्दाश्त कर सकते है लेकिन छिपकली इस गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकती.

अंडे का छिलका

अंडे के छिलके का इस्तेमाल बेहद आसान और बिना किसी खतरे का है. अंडे के छिलकों को बिना धोये घर मे ऊंची जगह पर साफ करके रख दे. ताकि आपके पास उसकी गंध न आए और छिपकली इसकी गंध से दूर भागती है.

ज्यादा ठंडे पानी से बेहोश हो जाती है छिपकली

अगर आपको घर मे कहीं छिपकली दिखती है तो उसपर बर्फ का ठंडा पानी फेंक दे. इससे छिपकली बेहोश हो जाएगी और आप उसे दूर फेंक सकते है.

फ़िनाईल की गोलियां

घर के संभावित प्रवेश जहां से छिपकली घर मे आती है वहाँ पर फ़िनाईल की गोलियां रख दें. इसकी गंध से छिपकली दूरी बना लेती है.

सिंक एरिया को क्लीन और सूखा रखें.

नमी वाली जगहों पर छिपकली आसानी से छिप जाती है. जैसे सिंक या कैबिनेट एरिया, इन जगहों को हमेशा साफ रखें. अगर कई जगहों से खराब हुआ हो तो उसे रिपेयर करवा ले.

"Keyword"
"what kills lizards instantly"
"how to get rid of lizards home remedy"
"best lizard repellent"
"how to get rid of lizards with dettol"
"lizard repellent spray"
"how to remove lizard from home permanently"

haryana update