CNG कार लेने और यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का विशेष ध्यान रखे

HaryanaUpdate, CNG Cars.जो लोग फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार खरीदते हैं उनके लिए तो ठीक, परंतु जो लोग सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदते हैं उन्हें काफी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। यह सभी बातें उनकी सेफ्टी से जुड़ी हुई है।
 

CNG Car Users. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से अब भारत में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ने लगी है। बता दें कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्युडे समेत कई कंपनियां अब सीएनजी कारें मार्केट में लॉन्च करने लगी है। वही इन सब से अलग भारत में सेकंड हैंड कार मार्केट भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इनमें से अधिकतर हिस्सा यूज्ड सीएनजी कारों का है।

ये खबर भी पढ़ें-Maruti Suzuki Launches New Dezire with over 31km mileage

सीएनजी कार यूजर्स के लिए जरूरी खबर

जो लोग फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार खरीदते हैं उनके लिए तो ठीक, परंतु जो लोग सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदते हैं उन्हें काफी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। यह सभी बातें उनकी सेफ्टी से जुड़ी हुई है। यदि आप भी इन दिनों सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदने का मन बना रही है तो आज की यह खबर आपके लिए है। यदि आप यूज सीएनजी कार खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो।

ये खबर भी पढ़ें-This car of Maruti is getting less than the bike, know the rate

सबसे पहले तो आप यह कोशिश करें कि आप फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार ही खरीदे, यह कंपनियां अपनी सीएनजी कारों की सेफ्टी पर खास जोर देती है। साथ ही उन्हें इंजन के साथ ऐसे फाइन ट्यून करती है कि इंजन की सेहत भी सही रहती है। इसमें लोगों को अच्छी माइलेज के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलती है। कार कंपनी द्वारा सीएनजी कारों मे सीएनजी सिलेंडर की क्वालिटी से लेकर बाकी सभी जरूरी बातों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

ये खबर भी पढ़ें-Maruti Suzuki की इस कार ने लॉंच होते ही बना दिया रिकॉर्ड, महज 1 महीने मे बुक हुई 50 हजार कारें

करवाते रहे सीएनजी किट की जांच

यदि आप सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदते हैं या पहले से ही यूजड सीएनजी कार इस्तेमाल करते हैं तो आपको समय-समय पर आफ्टर मार्केट सीएनजी किट को चेक करवाते रहना चाहिए। कहीं इसमें गैस तो लीक नहीं हो रही है, आपको सिलेंडर की क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए। वही किसी एक्सपर्ट से समय- समय इंजन और सीएनजी किट की ट्यूनिंग भी चेक करवाते रहे, जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। हाल ही के वर्षों में कई ऐसी खबरें भी सामने आई है जिसमें  कई सीएनजी कारों में ब्लास्ट हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें-Maruti and Toyota are making a joint SUV, will give a strong competition to Creta and Kia Seltos

गैस रिफ्यूलिंग के वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता है। यह सारी घटनाएं आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है। ऐसे में  आप सीएनजी कार या अपने वाहन में गैस रिफ्यूलिंग के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। जब भी आप गैस भरवाने के लिए सीएनजी स्टेशन पर जाते हैं तो आप कार से उतर कर कहीं दूर चले जाए। उस दौरान कार में बिल्कुल भी ना बैठे। वही सीएनजी सिलेंडर को भी चेक करवा ले, कहीं गैस लीक तो नहीं हो रही । आफ्टरमार्केट सीएनजी किट अपनी कार में लगाते समय इसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, सस्ते के चक्कर में आप घटिया क्वालिटी की सीएनजी किट ना लगवाए, यह आपके लिए काफी हानिकारक हो सकती है।