बाज़ार के महंगे प्रोडक्ट्स के जगह अजमाए यह घरेलू नुस्के और दूर करें सनबर्न और टैनिंग !
एलोवेरा जेल की मदद से सनबर्न या टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं.
Home remedy for sunburn and taning: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण स्किन और बाल तेजी से खराब होते हैं. त्वचा पर इनका असर काफी अधिक देखने को मिलता है. अगर आप दोपहर के वक्त कुछ देर के लिए भी धूप में जाएं तो इससे त्वचा पर सन बर्न, टैनिंग की समस्या आ जाती है.
सनबर्न की वजह से स्किन पर जलन, खुजली और परेशानियां भी होने लगती है. ऐस में अगर आप कैमिकल ट्रिटमेंट की बजाय नेचुरल चीजों की मदद से त्वचा की देखभाल करें तो काफी फायदा मिल सकता है.
यहां हम बता रहे हैं कि घर पर मौजूद किन चीजों की मदद से सन टैनिंग और बर्न के असर को कम कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल स्किन को हेल्दी रखने और इसे हील करने में काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे आप सनबर्न, टैनिंग की समस्या आदि को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. यह स्किन को अंदर से नरिश करता है और डैमेज स्किन को हील करता है. अगर चेहरे या स्किन पर सनबर्न है तो आप इसका इस्तेमाल करें.(Home remedy for sunburn and taning) आप ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इसमें कुछ बूंद असेंशियल ऑयल मिलाएं. अब इसे मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. लगातार इस्तेमाल से अंतर दिखेगा.
नींबू और शहद का पैक
सनबर्न से अगर आप राहत पाने के लिए आप नींबू और शहद का साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों में ही कुछ ऐसे एजेंट हैं जो सन टैन को हटाने में मदद करता है. इसके लिए आप कटोरी में एक चम्मच शहद लें और कुछ बूंदे नींबू की डालें. अब इसे पेस्ट बनाएं. आधे घंटे के लिए इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं.(Home remedy for sunburn and taning) इसके बाद धो लें. त्वचा की चमक लौटेगी और चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.
टमाटर फेस पैक
टमाटर में कुछ ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन पर दाग आदि को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो डेड स्किन को हटाने का काम करता है. इसकी मदद से आप सन बर्न या टैन को दूर कर सकते हैं. इसके लिए पहले आप एक टमाटर लें और उसका पेस्ट बनाएं. अब इसे साफ स्किन पर लगाएं और 15 मितनट तक छोड़ दें. (Home remedy for sunburn and taning)फिर चेहरा धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Haryanaupdate इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Shocking news: आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट आई सामने, नई लिस्ट में अपना नाम करें चेक!