Water Intake: हद से ज्यादा पानी पीना किडनी के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कितना पीएं पानी?

जरुरत से ज्यादा पानी पीना भी आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं रोजाना कितना पानी पीना आपके लिए फायदेमंद होत है.

 

पानी हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी है. हमारे शरीर का लगभग 60 फीसदी हिस्सा पानी से ही भरा हुआ है. पानी पीने से हमारा शरीर हाइड्रेटेड रहता है और शरीर के सभी अपशिष्ट और टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं.

इसके साथ ही शरीर के सभी अंगों को सही तरीके से काम करने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी पीने से शरीर को कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है जिसे ओवरहाइड्रेशन के नाम से जाना जाता है. 

ज्यादा पानी पीने के नुकसान?

जब आप जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो इससे आपको वॉटर पॉइजनिंग, इन्टॉक्सिकेशन और दिमाग से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बहुत ज्यादा पानी पीने से दिमाग और शरीर की कोशिकाओं में सूजन आने लगती है.

Skeleton : एल‍ियन के कंकाल के रहस्य का हुआ खुलासा.... क्‍या है पूरा मामला…

जब दिमाग की कोशिकाओं में सूजन आती है तो इससे दिमाग पर प्रेशर पड़ता है, जिससे आपको कंफ्यूजन, नींद आना और सिरदर्द की समस्या से जूझना पड़ सकता है. दिमाग पर जब ये प्रेशर बढ़ता है तो इससे हाइपरटेंशन और ब्रैडीकार्डिया (लो हार्ट रेट) जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. 

बहुत ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करने से हमारे शरीर में मौजूद सोडियम पर काफी बुरा असर पड़ता हैं. सोडियम हमारे शरीर में मौजूद एक इलेक्ट्रोलाइट होता है जो कोशिकाओं के अंदर और बाहर फ्लूइड को बैलेंस करता है.

जरूरत से ज्यादा पानी पीने से हमारे शरीर में सोडियम का लेवल घटने लगता है जिससे शरीर में मौजूद फ्लूइड कोशिकाओं के अंदर चला जाता है, इससे कोशिकाओं में सूजन आने लगती हैं और व्यक्ति कोमा में जा सकता है या उसकी मौत भी हो सकती है.

सेहत के लिए कितना पानी पीना होता है फायदेमंद?

हालांकि, इसे लेकर कोई भी गाइडलाइन सेट नहीं की गई है कि किसी भी व्यक्ति को एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए. आपके शरीर को पानी की जरूरत कितनी है वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, आपका बॉडी वेट कितना है.

साथ ही मौसम का भी इसमें काफी बड़ा रोल होता है. मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में यूरोलॉजी एंड यूरो ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. यजवेंद्र प्रताप सिंह राणा के मुताबिक, 'नॉर्मल दिनों में 3 लीटर और गर्मियों में 3.5 लीटर तक पानी पीना सेफ माना जाता है.'

Smriti Irani Sushant: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर स्मृति ईरानी के छलके आँसू , और बोली-ये बड़ी बात

ज्यादा पानी पीने से किडनी पर क्या असर होता है?

जरूरत से ज्यादा पानी पीने से ओवरहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है और ओवरहाइड्रेशन का सीधा असर हमारी किडनी पर पड़ता है. ऐसे बहुत से लोग जिन्हें लगता है कि किडनी को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा पानी पीना जरूरी होता है.

लेकिन ऐसा नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आप बहुत ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी किडनी को अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे हार्मोन रिएक्शन होता है जिससे आप स्ट्रेस और थके हुए महसूस करने लगते हैं.

अगर बहुत सारा पानी पीने के बाद भी आपको पेशाब नहीं आती तो ये इस ओर इशारा करता है कि आपकी किडनी क्षमता से ज्यादा काम कर रही है.