सुहागरात में दूध पिने से होता है ये मजेदार काम! शर्म भी हो जाती है दूर, जानिए....

ये रिवाज आपने कई फिल्मों में भी देखा होगा कि दुल्हन अपने पति को केसर वाला दूध पिलाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि दूल्हे को एक गिलास दूध ही क्यों दिया जाता है. 
 

हम से सभी अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड होते हैं. इस रिश्ते में बंध जाने के बाद शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन के लिए परीक्षा की रात होती है. दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल अजनबी होते हैं. इस रात को कई रस्में होती हैं, जो निभाई जाती हैं. दूल्हा-दुल्हन इन सभी रस्मों को बखूबी निभाते भी हैं. उन्हीं रीति-रिवाजों में से एक है, दूल्हे को एक गिलास केसर या हल्दी वाला दूध पिलाना है. ये रिवाज आपने कई फिल्मों में भी देखा होगा कि दुल्हन अपने पति को केसर वाला दूध पिलाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि दूल्हे को एक गिलास दूध ही क्यों दिया जाता है. 

आखिर दूध पीने से क्या होता है?
जब दुल्हन कमरे में प्रवेश करती है, तो वह दूल्हे के लिए केसर वाले दूध का गिलास लेकर खड़ी होती है. इसके पीछे एक अहम वजह है, जब शादी होती है तो सिर्फ दो दिलों का मेल ही नहीं बल्कि दो जिस्मों का भी मिलन होता है.

ऐसे में यह दूध रिश्तों को मजबूत करने के लिए वरदान के समान होता है. आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर दूध से होता क्या है? देखिए, सबसे पहले आपको बता दें कि यह दूध कोई साधारण दूध नहीं है. इस दूध में केसर, हल्दी, काली मिर्च और बादाम का मिश्रण होता है. जब ये सब मिल जाते हैं तो दूध एक अलग टॉनिक में बदल जाता है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

हार्मोन की प्रवाह बढ़ता है
इस दूध को पीने के बाद पति-पत्नी के बीच काफी रोमांस होता है. इसे पीने से पुरुष पार्टनर अच्छा महसूस करता है. इस दूध को पीने से सबसे खास बात यह है कि घबराहट दूर होती है. उसी दूध में केसर और बादाम मिलाने से उसकी खुशबू बदल जाती है. यह पार्टनर के भीतर हार्मोन के प्रवाह को बढ़ाता है जिससे मूड और भी रोमांटिक हो जाता है.