Big fall in gold and silver prices :  जानें अब कितने रुपये तौला में  मिल रहा सोना- चांदी 

4 जुलाई को 52,339 रुपए पर था सोने का भाव 

 
Big fall in gold and silver prices :  डेढ हजार रुपए सस्ता सोना, चांदी लुढ़ककर 56 हजार के करीब आई

haryana update:  इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,486 रुपए सस्ता होकर 50,853 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 4 जुलाई को ये 52,339 रुपए पर था।

Big fall in gold and silver prices

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट    भाव (रुपए/10 ग्राम)
24    50,853
23    50,649
22    46,581
18    38,140


इस हफ्ते चांदी की कीमत में डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 58,013 रुपए पर थी जो अब 56,427 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,586 रुपए कम हुई है।

सरकार ने सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75% से बढ़ाकर 15% कर दिया है। इंडियन बुलियन गोल्ड एसोसिएशन (IBJA) के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार इससे आने वाले दिनों में 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है।