LIC Policy: LIC की ये पॉलिसी आपको देगी मोटी कमाई, जानिए प्लान
LIC Scheme: LIC की स्कीम हर किसी के लिए अलग अलग है। वहीं इसके फायदे भी अलग अलग है। आज हम आपको LIC Jeevan Akshay Policy के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको हर महीने मोटी कमाई तो हो सकती है, साथ ही आपको जिंदगी की सुरक्षा और रुपये की गारंटी भी मिलती है.
LIC Jeevan Akshay Policy : अगर आप अपना पैसा निवेश करने के बारे में प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित होगी. आपको अपने रिटायरमेंट के बाद मोटी कमाई चाहिए, तो आप भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के इस प्लान में निवेश कर सकते है.
जिससे आपको हर महीने लगभग 36 हज़ार रुपए की आमदनी हो सकती है. जिससे आप अपने घर का खर्च आसानी से उठा सकते है. या कोई जरूरी काम भी कर सकते है.
इस प्लान से एलआईसी अपने निवेशकों को हर महीने कमाई करने का मौका दे रही है. इसके लिए जिंदगी की सुरक्षा और रुपये की गारंटी भी मिलती है.
LIC Jeevan Akshay Policy Benifits and price
LIC की ओर से एक बार फिर एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) स्कीम को शुरू किया जा रहा है. इस पॉलिसी के तहत आप सिर्फ एक बार किस्त देकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं.
आपको बता दे कि जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग (Single Premium Non Linked Non Participating) और पर्सनल एन्युटी प्लान (Personal Annuity Plan) है.
ऐसे समझें पूरा प्लान
इस पॉलिसी में आपको हर महीने 36000 रुपये पाने के लिए Annuity Payable for life at a Uniform Rate के ऑप्शन को लेना होगा.
इसमें हर महीने आपको एकमुश्त पेंशन राशि मिलेगी. अगर आप 45 साल की उम्र में है, और ये प्लान लेने जा रहे है, तो 70 लाख रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है, तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा.
इसमें निवेश करने के बाद में आपको हर महीने 36429 रुपये पेंशन मिलेगी. अगर किसी कारण वश व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन मिलना बंद हो जाएगी.
इस उम्र के लोग ले सकते है फायदा
LIC के इस प्लान को 35 साल से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं. इसके अलावा दिव्यांग लोग इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं. इस पॉलिसी में आप 10 तरह से पेंशन प्राप्त करने के विकल्प का फायदा ले सकते हैं.
हर महीने मिलेगी पेंशन
अगर आप 75 साल की उम्र है. तो आपको एकमुश्त 610800 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस पर उनका सम-एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रुपये रहेगा.
इसमें सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये होगी. वहीं मासिक पेंशन 6 हजार रुपये होगी.
जीवन अक्षय प्लान के तहत सालाना 12000 रुपये की पेंशन मिलती है.
कम निवेश का मिलेगा ऑप्शन
इस प्लान में आप थोड़ा पैसा निवेश कर सकते है, तो आपको सालाना 12,000 रुपये पेंशन मिलेगी. अगर आपके पास में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा है, तो आप दूसरे ऑप्शन ले सकते हैं.
आप सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर हर महीने कमाई कर सकते हैं. 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको हर साल 12000 रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.