Kerala: केरल मे टमाटर फ्लू की दस्तक, 80 बच्चे बीमार, क्या है इसके लक्षण देखिये खबर मे

Kerala: Tomato flu knocks in Kerala, 80 children sick, see the symptoms of what is in the news
 

दुनिया के देशों के साथ साथ भारत भी कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) से जूझ रहा है. इसी बीच देश के केरल राज्य में एक और नई बिमारी ने दस्तक दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों केरल में बच्चे टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू (Tomato Fever or Tomato Flu) की चपेट में आ रहे हैं.

 

What is Tomato Fever or Tomato Flu

जानकारी के अनुसार, अभी तक केरल (Kerala) के 80 से अधिक बच्चे इस फ्लू से संक्रित हो चुके हैं. खास बात यह है कि इस फ्लू की चपेट में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे आ रहे हैं. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, जनरल फिजिशियन डॉ मनीष मुनिंद्रा ने बताया कि टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है. ये फीवर पांच वर्ष के कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस वायरल इंफेक्शन को टोमैटो फ्लू क्यों कहा जा रहा है इस बात की जानकारी भी डॉ मनीष मुनिंद्रा ने दी है.

 

उनका कहना है कि संक्रमित होने पर बच्चों के जिस्म पर टमाटर की तरह लाल रंग के दाने हो रहे हैं इसी कारण इसे टोमैटो फ्लू कहा जा रहा है. इसकी चपेट में आए बच्चों की त्वचा पर जलन और खुजली अधिक होती है. इस बीमारी से संक्रमित होने वाले बच्चों को तेज बुखार भी आता है. इसके अलावा बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो रही है. इसके साथ-साथ शरीर और जोड़ों में भी दर्द की शिकायत भी देखी जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि टोमैटो फ्लू के क्या लक्षण हैं...

 

what are the symptoms of tomato flu

टोमैटो फ्लू या फीवर के प्रमुख लक्षण त्वचा पर खुजली, डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज, शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दाने, तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द, जोड़ों में सूजन, पेट में ऐंठन और दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और दस्त, खांसी, बार बार छींक और नाक बहना, हाथों के रंग में बदलाव, मुंह सूखना, थकान अधिक महसूस होना, त्वचा में जलन