Vivo V29 5G अपने Amazing Camera Features के साथ जल्द भारत मे होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

Vivo V29 5G Launch date in India: मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही Vivo V29 सीरीज का Amazing Smartphone भारत मे लॉन्च करने के लिए तैयार है.
 

Vivo V29 5G Launch date in India: मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही Vivo V29 सीरीज का Amazing Smartphone भारत मे लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन की नयी सीरीज को अगले महीने यानी जून की शुरुआत में ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद कुछ ही दिनों में यह भारत में एंट्री कर लेगी.

91Mobiles ने आज इस सीरीज के Vivo V29 5G Smartphone से जुड़ी एक खास खबर प्रकाशित की है. वहीं, हमें सीरीज के सबसे बड़े मॉडल Vivo V29 Pro के बारे में भी खास जानकारी मिली है.

Vivo V29 5G Specifications and Amazing Features:

हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वीवो वी29 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी. यह स्क्रीन 1080 पिक्सल रेजॉलूशन की होगी, जो कर्व्ड OLED पैनल पर बनी होगी. V29 Pro में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा. वीवो वी29 प्रो के बारे में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि वीवो का यह स्मार्टफोन एक से ज्यादा मेमोरी वेरिएंट में बाजार में उतरेगा.

Amazon ने शुरू की Blockbuster Value Days Sale, भारी छुट के साथ मिल रहे Laptop, Smartwatches, Earbuds

Vivo V29 5G Camera and Battery:

फोटोग्राफी के लिए Vivo V29 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी29 प्रो 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा. वीवो वी29 प्रो में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. इतनी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए V29 Pro में 6W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी.