Best CNG Cars: बाइक जितने खर्च में फर्राटे से दौड़ती हैं ये कारें, देखिए कीमत

Best CNG Cars: These cars run as fast as the bike costs, see the price

 

CNG Cars In India: यह बात सभी जानते हैं पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा माइलेज देती हैं और इन दोनों तरह की कारों से भी ज्यादा माइलेज सीएनजी कारें देती हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा माइलेज वाली कार चाहिए तो उनके लिए सीएनजी कार बेस्ट हो सकती. लेकिन, अब किसी भी व्यक्ति के मन में यह सवाल आ सकता है कि बाजार में तो इतनी सारी सीएनजी कारें मौजूद हैं, उनमें से कौन सी कार ज्यादा बेहतर होगी या किस सीएनजी कार का माइलेज सबसे ज्यादा होगा.

 

Also read this News-Haryana की बड़कल झील अब बैंगलूरू की तर्ज पर बनेगा टूरिस्ट प्लेस, मिलेगा रोजगार

 

तो आज हम आपको ऐसी 5 सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है. इनमें भी सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो का है. इसके बाद मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी, फिर मारुति ऑल्टो सीएनजी, इसके बाद मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी और फिर अंत में हुंडई सैंट्रो सीएनजी का नंबर आता है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (माइलेज- 35.6km/kg CNG)

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में 998 सीसी का इंजन मिलता है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाती है.

Also Read This News-Haryana में अब नही चलेगी प्राइवेट बसों की मनमानी, बस अड्डे के अंदर से लेनी होंगी सवारियां, जारी हुए आदेश

मारुति वैगनआर सीएनजी (माइलेज- 32.52km/kg CNG)

मारुति सुजुकी सेलेरियो के बाद वैगनआर सीएनजी दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसी के साथ सीएनजी किट भी आती है. मारुति वैगनआर सीएनजी की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

मारुति ऑल्टो सीएनजी (माइलेज- 31.59km/kg CNG)

इस लिस्ट में तीसरा नंबर मारुति ऑल्टो सीएनजी का है. कार में 796 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो 35.3 kW पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसी इंजन के साथ सीएनजी किट आती है. ऑल्टो सीएनजी की कीमत 5.03 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी (माइलेज- 31.2km/kg CNG)

लिस्ट में चौथा नंबर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी का है. हालांकि, यह ऑल्टो के मुकाबले बहुत ही मामूली सा कम माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

हुंडई सैंट्रो सीएनजी (माइलेज- 30.48km/kg CNG)

टॉप-5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में हुंडई सैंट्रो सीएनजी का पांचवां नंबर है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 60 पीएस पावर और 85 एनएम टार्क जनरेट करने में सक्षम है.