Google app: कहीं आप ने तो नहीं कियें ये app,तुरंत करें हटा लें नहीं तो उठाना पढेगा भारी नुकसान 

Dangeours App: कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई खतरनाक एप के बारे में एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह एप गलत तरीके से यूजर्स को एड दे रहे थे.
 

Haryana Update: Dangerous Android Apps गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर (Play Store) से कई एंड्रॉयड एप (Android App) को हटा दिया है. आरोप है कि ये ऐप्स गलत तरीके से यूजर्स को टारगेट कर रहे थे. इसके साथ ही, चिंता की बात यह है कि इन एप को लाखों यूजर्स ने पहले ही download भी कर लिया है. यह एप यूजर्स को एड के जरिए टारगेट करने का काम करते हैं और उनके फोन को भी स्लो कर देते हैं. अगर आपने भी इनमें से किसी एप को install कर रखा है तो आपको उसे तुरंत remove कर देना चाहिए.

 

 

 

 

 

computer security company McAfee ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई dangerous app के बारे में एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह एप गलत तरीके से यूजर्स को एड दे रहे थे. यह एप यूजर्स के फोन को Advertisements से पूरा भर देते हैं, जिसके बाद यूजर्स का फोन हैंग और स्लो हो जाता है. हालांकि McAfee की रिपोर्ट के बाद गूगल ने 13 dangerous android app को गूगल प्ले स्टोर से बैन कर दिया है, लेकिन इन एप को कई यूजर्स द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है.

 also read this news

google अपने play store पर एप को लिस्ट करने से पहले उसकी सेफ्टी की जांच करता है, लेकिन कई बार ऐसे खतरनाक एप सुरक्षा चक्र से बच कर गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो जाते हैं. इसके बाद इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. इन खतरनाक एप में अधिकतर junk cleaner app के नाम शामिल थे, जो यूजर्स के फोन को गलत तरीके से यूज कर रहे थे.

Complete List of Dangerous Android Apps

Junk Cleaner - जंक क्लीनर
Full Clean - फुल क्लीनर
Quick Cleaner - क्विक क्लीनर
Keep Clean - कीप क्लीनर
Super Clean - सुपर क्लीन
Cool Clean - कूल क्लीन

 

also read this news

Strong Clean - स्ट्रॉन्ग क्लीन
Meteor Clean - मेटियर क्लीन
Power Doctor - पावर डॉक्टर
Fingertip Cleaner - फिंगरटिप क्लीनर
Windy Clean - विंडी क्लीन
Easy Cleaner - ईजी क्लीनर
Carpet Clean - कारपेट क्लीन