HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च,जानिए क्या हैं किमत 

Auto Desk: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनी HOP इलेक्ट्रिक ने आज HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसमें स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग आदि सुविधा शामिल है
 

Haryana update: HOP OXO को इंडियन मार्केट(Indian Market) में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें HOP OXO और HOP OXO एक्स वेरिएंट शामिल हैं। आइये जानते हैं कीमत और खासियतों के बारे में।

 

 

 


भारतीय बाजार में Revolt RV400, Oben Rorr को टक्कर देने के लिए HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने OXO मोटरसाइकिल को पेश किया है।

also read this news:


रेंज और स्पीड-(Range and Speed
रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।


चार्जिंट टाइम(charging time)
16A चार्जर के साथ इसकी क्षमता 0 से 80% तक जाने के लिए चार्जिंग समय 4 घंटे से कम का लग सकता है।

बुकिंग और एडवांस फीचर्स(Booking and Advance Features)
 इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4G कनेक्टिविटी और OXO ऐप स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। वहीं HOP को OXO X के टीजर से पहले ही 5,000 बुकिंग भी मिल चुकी है।

इंजन(engine)
नई HOP इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर मिलता है। जो 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें ईको, पावर और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड भी मिलता है।  इसमें 72V का eFlow पावरट्रेन है और इसकी बैटरी में 3.7 kWh की NMC सेल भी है। वहीं HOP OXO डिजाइन के मामले में Yamaha FZ वर्जन 2.0 से काफी मिलता -जुलता है। OXO के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है।

कीमत और वारंटी(Price and Warranty)
OXO- 1,24,999 हजार रुपये है, वहीं इसकी वारंटी की बात की जाए तो कंपनी 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी ऑफर कर रही है।