Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और फीचर्स

Hyundai Kona Facelift Range: इस नई कार में पहले की तरह ही 39.2 kWh Li-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है इसका मोटर 136 hp का होगा. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज लगभग 500km प्रति चार्ज हो सकती है.
 

Haryana Update: Upcoming Electric Cars: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) जल्द ही अपनी सबसे पहली इलैक्ट्रिक कार (1st electrical car) कोना (Kona) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च (facelift version launched) कर सकती है. एक अनुमान के अनुसार इसे कंपनी अपनी Ioniq 5 के साथ ही लॉन्च कर सकती है. जबकि इस नई कोना फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक कार की वैश्विक बाजार में पहले से ही बिक्री की जा रही है.

फीचर्स अपडेट-FEATURES UPDATES

कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट (Kona Electric Facelift) में एक 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) मिलेगा जो की पहल आठ इंच का ही मिलता था. साथ ही इसमें सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्ट, वॉयस कंट्रोल, ईकॉल, रिमोट चार्जिंग, क्लाइमैटिक कंट्रोल, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी विथ वॉयस कमांड के साथ अन्य ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल का डिज़ाइन पहले जैसा ही होगा.

related news

बैटरी और क्षमता-battery and capacity

इस नई कार में पहले की तरह ही 39.2 kWh Li-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है इसका मोटर 136 hp का होगा. साथ ही ही इसमें एक और 64 kWh बैटरी पैक के साथ 204 hp के मोटर वाले वैरिएंट के ane ki bhi उम्मीद की जा रही है. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज लगभग 500km प्रति चार्ज हो सकती है.

related news

डिजाइन-Design

इसमें एक नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स (alloy wheels) को शामिल किया जाएगा साथ ही व्हील आर्च विथ बॉडी कलर्स (wheel arch with body colors) , एक नया क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, न्यू डिजाइन्ड स्लीक हैडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर,10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो क्लैडिंग साइड प्रोफाइल जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बाकी अन्य सभी प्रोफाइल पहले की ही तरह हो सकता है. हुंडई ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2019 में भारत में लॉन्च किया था और उसके बाद से ही ग्राहकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है. 2020 में कम्पनी ने इस कार में कुछ बाहरी और आंतरिक बदलाव किया था. गौरतलब है कि कंपनी देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है.