Mahindra लॉन्च करने जा रही है Electric SUV कार,जानिए ये फीचर्स

Mahindra Electric SUV Car: Mahindra कुछ Electric SUV Car पर काम कर रही हैं, जिसको लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। इनमें से एक Mahindra BE।09 है, जो न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी कार होगी।
 

Haryana Update: इस कार को न्यू स्केटबोर्ड (New Skateboard) पर तैयार किया गया है। महिंद्रा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (upcomming electric car) को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें से पांच जरूरी जानकारियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इसमें कार के डिजाइन से लेकर लॉन्चिंग डेट तक की जानकारी के बारे में बताया जाएगा।

 

 

 

 

Mahindra Electric SUV का डिजाइन और डाइमेंशन-Design and dimensions of Mahindra Electric SUV

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (electric SUV car) का नाम बीई 09 हो सकता है और महिंद्रा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को एक-एक करके लॉन्च करेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार के डाइमेंशन की जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फ्रंट और बैक से एकदम धांसू डिजाइन के साथ दस्तक देगी।
 

related news

Mahindra Electric SUV में होगा फॉर सीट का केबिन-Mahindra Electric SUV will have four-seat cabin

Mahindra Electric SUV BE।09 में चार सीट्स का लेआउट नजर आएगा। इसमें एक दमदार डैशबोर्ड होगा, जो यूजर्स को प्रीमियम लेआउट देगा। साथ ही इसमें मल्ट्री स्क्रीन सेटअप भी देखने को मिलेगा। यह कार एक हेडअप डिस्प्ले के साथ नजर आएगा, जिसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आएगा। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा।
 

Mahindra Electric SUV के सेफ्टी फीचर्स-Safety Features of Mahindra Electric SUV

अपकमिंग महिंद्रा बीई डॉट 9 में होगा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इसमें लेवल 2 प्लस का एटोनमस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें मल्टीपल एयरबैग्स देखने को मिलेगा। यह कार ट्रैक्शन कंट्रोल्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे।
 

Mahindra Electric SUV लॉन्च डेट और संभावित कीमत-Mahindra Electric SUV launch date and expected price

महिंद्रा बीई 09 इलेक्ट्रिक कार एक प्रीमियम कैटेगरी की कार हो सकती है। साथ ही इसे बीई 05 के बाद यह कार लॉन्च होगी और इसकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे साल 2027 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
related news

Mahindra Electric SUV का प्लेटफॉर्म-Platform of Mahindra Electric SUV

महिंद्रा बीई 09 कार को न्यू स्केटबोर्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। यह एक कूपे स्टाइल की कार हो सकती है। यह कार बेहतर ड्राइविंग रेंज मिलेगा।

mahindra xuv e9 price in india
mahindra xuv electric price
mahindra born electric price
mahindra electric suv launch
mahindra be 09
mahindra electric price
mahindra xuv e8 price
mahindra electric share