Mobile phone tips: क्या आपका फोन भी होता है गर्म तो अपनाएं ये टिप्स
Mobile phone tips: Is your phone too hot then follow these tips
Haryana Update: आज के समय में फोन हमारी ज्यादातर जरुरतों को पूरा करता है। घर पर बैठे ही हम अपने (work from home) बहुत से काम स्मार्टफोन (smartphone) से कर लेते है। यदि अगर हमारे फोन में कोई खराबी आ जाती है तो लगता है हमारी जिंदगी रुक सी गई है।
आजकल बहुत से स्मार्टफोन में गर्म होने की समस्या बढ़ गई है। थोड़ा सा चलाने पर ही आपका स्मार्टफोन गर्म (smartphone hot) होने लगता है। जिसके चलते आप ज्यादा समय तक अपने फोन को चला नहीं पाते है।
related news
अगर आप इस समस्या से बचना चाहते है तो ये तरीका अपनाएं। यदि आप फोन के गर्म होने की समस्या से निजात पाना चाहते है तो सबसे पहले आपको फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए ऑरिजनल चार्जर (use orginal charger) का इस्तेमाल करना होगा। ज्यादातर लोग चार्जर या केबल खराब होने पर लोकल चार्जर का प्रयोग करना शुरु कर देते है। जिससे फोन ज्यादा गर्म होने लगता है।
इससे फोन में और भी कई दिक्कत आ सकती है। कई बार लोग अपना चार्जिंग पर लगाकर छोड देते है और उनका फोन 100% चार्ज होने पर भी चार्जिंग पर लगा रहता है। लेकिन ऐसा करना फोन की हेल्थ (phone health) के लिए सही नहीं है।
related news
हमेशा आपको अपने फोन को 90 या 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना चाहिए। इससे आपका फोन गर्म होने से बच सकता है। फोन में बहुत से एप्स होते है जिनका आप कोई यूज नही करते और वे चलते रहते है। इसके लिए आपको सेटिंग्स (mobile setting) में जाकर इन एप्स को ऑफ करना है। इससे अपका फोन जल्दी से हीट नही होगा।